CG Budget 2025-26 : स्कूल-कॉलेजों में शिक्षकों की भर्ती से लेकर सरकारी विभागों में होंगी बंपर नौकरियां, युवाओं के लिए वित्त मंत्री ने की बड़ी घोषणा

CG Budget 2025-26 : छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी अपने कार्यकाल का दूसरा बजट पेश कर रहे हैं. वित्त मंत्री ने प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए सौगातों का पिटारा खोल दिया है. 20 सरकारी विभागों नें इस साल 10000 पदों पर भर्ती होगी. इसके अलावा स्कूल और कॉलेजों में भी शिक्षकों के पदों पर भर्ती की जाएगी.
CG में SOG फोर्स का गठन करने का निर्णय, पुलिस विभाग में बंपर भर्ती होगी
वित्त मंत्री ने की ये घोषणा
बजट भाषण देते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि एसएस आईपी (Student Inovation Policy) के तहत युवाओं की रचनात्मकता , उद्यमिता को बढ़ाने और सशक्त विकास को बढ़ावा देने के लिए इस बार 5 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है.
CG COAL SCAM : निलंबित आईएएस अधिकारी रानू साहू सहित इन्हें मिली अंतरिम बेल, सुप्रीम कोर्ट का फैसला
CG Budget 2025-26 : स्कूल-कॉलेजों में शिक्षकों की भर्ती से लेकर सरकारी विभागों में होंगी बंपर नौकरियां, युवाओं के लिए वित्त मंत्री ने की बड़ी घोषणा
20 विभागों में पिछले एक साल में 10000 से अधिक पदों पर भर्ती की स्वीकृति वित्त विभाग ने दी है. आने वाले वित्तीय वर्ष में भी भर्ती की प्रक्रिया को और तेज गति दी जाएगी. स्कूलों के शिक्षकों और कॉलेज के शैक्षणिक पदों की स्वीकृति भी इस वित्तीय वर्ष में दी जाएगी.