Chhattisgarh

CG BREAKING : दुर्गा पंडाल हटाने पर गांव में बवाल, ग्रामीणों ने SDOP का पकड़ा कॉलर, गर्भवती महिला आरक्षक का तोड़ा हाथ…

कवर्धा: जिले के कुकदूर थाना अंतर्गत कामठी गांव में नवरात्रि के अवसर पर एक बार विवाद पैदा हो गया है. एक पक्ष ने दुर्गा पंडाल उखाड़ दिया, जिससे आक्रोशित दूसरे पक्ष के लोगों ने जमकर हंगामा मचाया है. मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी में ग्रामीणों ने एसडीओपी का कॉलर पकड़कर बदसलूकी की, वहीं गर्भवती महिला आरक्षक का हाथ तोड़ दिया है.

देवरघटा पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का ग्रामीणों ने किया आतिशी स्वागत…

दरअसल, कबीरधाम जिले के कूकदूर थाना अंतर्गत ग्राम कामठी में हिन्दू देवी-देवताओं की विभिन्न मंदिर है. गांव वाले मंदिर में पूजा-अर्चना करते हैं, लेकिन कुछ वर्षों से मंदिर पर गोडवाना समाज अपना अधिकार बताते हुए मंदिरों का नया नामकरण कर दिए हैं. मंदिर में सतरंगी झंडा लगाकर गोडवाना समाज के देवी-देवताओं होने का दावा कर रहे हैं. इसे लेकर गोड़वाना समाज और पटेल समाज के बीच तनाव की स्थिति बनी रहती है.

सर्वमंगला नहर मार्ग पर 01 अक्टूबर तक नहीं चलेंगे भारी वाहन, आदेश जारी

इस बार फिर से नवरात्रि की शुरुआत से पहले ही पंडाल स्थापना के साथ ही दोनों पक्षों के बीच फिर से विवाद हो गया है. जानकारी के अनुसार, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से जुड़े लोगों ने आज सुबह दुर्गा पंडाल को उखाड़ फेंका है, जिसके बाद पटेल समाज के लोगों का विरोध शुरू हो गया. स्थिति की जानकारी मिलने पर गांव में पुलिस बल तैनात किया गया, लेकिन ग्रामीण पुलिस से भिड़ गए. स्थिति को संभालने के लिए जिला मुख्यालय से अतिरिक्त पुलिस बल भेजा गया है.