CG BREAKING: विश्व आदिवासी दिवस के दिन आक्रोश रैली से लौट रहे थे ग्रामीण, हादसे में घायल शख्स की मौत, 14 लोगों का इलाज जारी

जगदलपुर : विश्व आदिवासी दिवस के दिन जगदलपुर में आयोजित आक्रोश रैली में शामिल होकर वापस लौट रहे पिकअप वाहन पलटने से 15 ग्रामीण घायल हो गए, जिसमें से 1 ग्रामीण की इलाज के दौरान मौत हो गई है. वहीं घायल 14 ग्रामीणों का इलाज डिमरापाल अस्पताल में जारी है.

केशलूर SDOP ऐश्वर्य चंद्राकर ने बताया कि आक्रोश रैली से वापसी के दौरान पंडरीपानी मोड़ के पास वाहन चालक से गाड़ी अनियंत्रित हो गई, जिसके कारण वह पलट गई. वाहन में 32 ग्रामीण सवार थे, जिसमें 15 ग्रामीण घायल हुए.

मृतक ग्रामीण बास्तानार का निवासी है. इधर मौत की खबर सुनकर चित्रकोट विधायक राजमन वेन्जाम भी डिमरापाल अस्पताल में पहुंचे. उन्होंने बताया कि मृतक ग्रामीण के मुआवजे के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अवगत कराया गया है. जल्द ही मुख्यमंत्री के द्वारा मुआवजा की घोषणा की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *