Chhattisgarhछत्तीसगढ

CG Board Result 2025: कब आएगा छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट? यहां जानें सही डेट

CG Board Result 2025 : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल यानी  माशिमं (CGBSE) द्वारा आयोजित बोर्ड हाई स्कूल (10वीं कक्षा) और इंटरमीडिएट (12वीं) की परीक्षाएं 1 मार्च 2025 से 28 मार्च 2025 तक आयोजित हुई थीं. बोर्ड परीक्षा में लगभग 5.68 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. अब इन स्टूडेंट्स अपने परीक्षा परिणाम के जारी होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि कब जारी होगा छत्तीसगढ़ बोर्ड का परिणाम.

Korba News : किसान के घर से 10 फीट लंबे किंग कोबरा का रेस्क्यू, सुरक्षित जंगल में छोड़ा

कब जारी होगा छत्तीसगढ़ 10वीं और 12वीं बोर्ड रिजल्ट 2025

जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट मई के पहले या दूसरे सप्ताह तक घोषित किए जाने की संभावना है. हालांकि बोर्ड की तरफ से अभी तक निर्धारित तारीख नहीं बताई गई है.

माना जा रहा है कि बोर्ड निर्धारित तारीख मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद जारी करेगा. हालांकि दावा किया जा रहा है कि परिणाम मई के पहले या दूसरे सप्ताह तक जारी कर दिया जाएगा. रिजल्ट घोषित होने के बाद 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइटों cgbse.nic.in results और results.cg.nic.in पर अपना रिजल्ट देख सकेंगे.

हनुमान जन्मोत्सव पर गेवरा बस्ती हनुमान मंदिर में विशाल भोग भंडारा

1 से 28 मार्च तक आयोजित हुई थी परीक्षा

बोर्ड ने 10वीं कक्षा की परीक्षा 3 से 24 मार्च तक और 12वीं कक्षा की परीक्षा 1 से 28 मार्च तक आयोजित की गई थी. इसके लिए छत्तीसगढ़ में 2500 के ज्यादा परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. 10वीं की बोर्ड परीक्षा प्रदेश के 2523 केंद्रों में होगी, जबकि 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए 2397 केंद्र बनाए गए हैं.

छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट 2025 कहां करें चेक 

छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 में शामिल स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाकर अपने रोल नंबर दर्ज कर नतीजे चेक कर सकते हैं.

Related Articles