Chhattisgarhछत्तीसगढ

CG Assembly Budget Session : वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बजट को लेकर दिलाया भरोसा, कहा- छत्तीसगढ़ के आर्थिक विकास को मिलेगी और तेजी

CG Assembly Budget Session : छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र  24 फरवरी से शुरू हो रहा है. प्रदेश की बढ़ती अर्थव्यवस्था के मद्देनजर इस बार राज्य के गठन के बाद अब तक का सबसे बड़ा बजट पेश किए जाने के आसार हैं. इस बात संकेत देते हुए वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि बजट से छत्तीसगढ़ के आर्थिक विकास को और तेजी मिलेगी, साथ ही नई योजनाओं के साथ आगे बढ़ेंगे.

CG News : बॉयफ्रेंड को लेकर बीच सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा, लड़कियों ने एक दूसरे पर जमकर बरसाए लात-घूंसे

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि पिछले एक साल में निश्चित रूप से छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था को अच्छा बेस मिला है, और उस बेस पर हम अर्थव्यवस्था को लगातार आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं. जैसे-जैसे जीडीपी का ग्रोथ हो रहा है, और टैक्स रेवेन्यू बढ़ रहा है, वैसे ही बजट का साइज भी बढ़ेगा.

22 फरवरी को कैबिनेट देगी मंजूरी

जानकार इस बार छत्तीसगढ़ का बजट एक लाख पचास हजार करोड़ रुपए के आसपास होने की संभावना जता रहे हैं. इस लिहाज से यह राज्य बनने के बाद अब तक का सबसे बड़ा बजट होगा. नए बजट पर 22 फरवरी को साय कैबिनेट की होने वाली बैठक में चर्चा के साथ मंजूरी दिए जाने के आसार हैं.

कुसमुंडा क्षेत्र से ट्रेलर हुई पार, थाने में की गई शिकायत

CG Assembly Budget Session : वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बजट को लेकर दिलाया भरोसा, कहा- छत्तीसगढ़ के आर्थिक विकास को मिलेगी और तेजी

सत्र के दौरान होंगी हंगामाखेज 17 बैठकें

24 फरवरी से लेकर 21 मार्च तक चलने वाले विधानसभा के बजट सत्र के दौरान कुल 17 बैठकें होंगी. सत्र के दौरान 2025-26 के लिए बजट पेश करने के साथ-साथ इसमें विधायकों के सवाल भी होंगे. इस सत्र के लिए विधायकों ने 1,862 सवाल लगाए हैं, जिनमें 943 तारांकित और 871 आतंकित सवाल शामिल हैं.

Related Articles

Back to top button