CG एक्टर की सड़क हादसे में मौत, आज होनी थी ओड़िशा में सगाई, शूटिंग से लौटने के दौरान हुआ हादसा
छत्तीसगढ़ फिल्म इंडस्ट्रीज से जुड़ी हुई एक बड़ी खबर सामने आ रही है बताया जा रहा है कि एक भीषण सड़क हादसे में छत्तीसगढ़ी कलाकार सूरज मेहर की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि बिलाईगढ़ के पास स्कॉर्पियो और पिकअप में जोरदार टक्कर हुई है। जिसमें छत्तीसगढ़ी एक्टर सवार था, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई है। बतादे की छत्तीसगढ़ी कलाकार सूरज मेहर फिल्मों में विलेन का रोल अदा करता था। बताया जा रहा है कि आज उनकी ओड़ीशा में सगाई थी और सगाई से पहले ही उनकी मौत हो गई है।
खबरें हैं कि हादसे के दौरान सूरज मेहर गाड़ी में सामने वाली सीट पर बैठे हुए थे। इस वक्त दोनों गाड़ियों के बीच टक्कर इतनी जोरदार हुई कि सूरज की मौके पर ही मौत हो गई। वही इस हादसे के बाद सरसीवा की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और स्कॉर्पियो में फंसे लोगों को निकाल कर अस्पताल भेज दिया है। वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। बताया जा रहा है कि सूरज अपने मां-बाप का इकलौता बेटा था। इस हादसे के बाद छत्तीसगढ़ी फिल्म जगत में शोक की लहर है।
CG एक्टर की सड़क हादसे में मौत, आज होनी थी ओड़िशा में सगाई, शूटिंग से लौटने के दौरान हुआ हादसा
बताया जा रहा कि जिस वक्त यह हादसा हुआ उसे समय सूरज के साथ उनके साथी आर्या वर्मा और ड्राइवर भूपेश पटेल गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिसके बाद गंभीर रूप से दोनों घायलों को बिलाईगढ़ के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं उनकी हालत को देखते हुए बिलासपुर रेफर कर दिया गया है। सूरज की यह टीम फिल्म की शूटिंग से लौट रही थी उस वक्त यह हादसा हुआ है।