CG में BJP नेता की मिली लाश : सिर पर धारदार हथियार से वार के निशान, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका

लोरमी. चिल्फी थाना क्षेत्र के ग्राम गोल्हापारा में रोड किनारे आज भाजपा नेता की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. इसकी सूचना ग्रामीणों ने चिल्फी पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा किया एवं आसपास लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि मृतक चिल्फी निवासी भाजपा नेता शत्रुहन साहू है.

इस मामले में चिल्फी पुलिस हत्या की आशंका जता रही है. जिस तरह से मृतक के सिर पर धारदार हथियार से वार के गहरे जख्म हैं, उससे पुलिस अंदेशा जता रही है कि मृतक की हत्या की गई है. वही पुलिस यह भी आशंका व्यक्त कर रही है कि इस वारदात को दूसरी जगह से अंजाम देकर लाश को यहां लाकर फेंका गया है.

आपको बता दें कि मृतक शत्रुहन साहू आदतन अपराधी है. उनके खिलाफ चिल्फी पुलिस चौकी में कई मामले दर्ज हैं. वही इस मामले में एसडीओपी माधुरी धिरही ने बताया कि मृतक का काफी लंबे समय से पारिवारिक विवाद चल रहा था. कुछ समय पहले ही इसके छोटे भाई ने आगजनी की वारदात को अंजाम देने पर इसके खिलाफ चिल्फी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी.

बताया जा रहा है कि मृतक भाजपा गोड़खाम्ही मंडल के पिछड़ा वर्ग मोर्चा के महामंत्री पद पर पदस्थ था. एसडीओपी माधुरी धीरही ने बताया कि कल रात में घर में विवाद हुआ है. इसके बाद देर रात बीजेपी नेता की हत्या हुई है. कोटवार ने मामले को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. हत्या के एंगल से तहकीकात जारी है. जल्द मामले का खुलासा होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *