Chhattisgarhछत्तीसगढ

सीसी मेंबर रामधेर का बड़ा कदम: 50 नक्सलियों के साथ किया सरेंडर, पखांजूर महला कैंप में मचा हड़कंप

पखांजूर : उत्तर बस्तर में सक्रिय सीसी मेंबर रामधेर के अपने 50 नक्सली साथियों के साथ महला कैंप में आत्मसमर्पण की खबर है. सभी नक्सलियों पर कुल मिलाकर 50 लाख रुपए का ईनाम बताया जा रहा है.

CG News : सरकारी स्कूल में शराब और मुर्गा पार्टी का खुलासा, दो शिक्षक निलंबित

पखांजूर से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर महला कैम्प में सुबह से हचलच मची हुई है. बड़े नक्सली नेता सोनू उर्फ भूपति के बाद रूपेश के आत्मसमर्पण के बाद अब तीसरी कड़ी में सीसी मेंबर रामधेर का नाम शामिल हो गया है.

IPS रतनलाल डांगी पर यौन उत्पीड़न का आरोप, महिला सब इंस्पेक्टर ने पेश किए आपत्तिजनक साक्ष्य

उसकी संगठन पर पकड़ का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वह अकेले नहीं बल्कि अपने 50 साथियों के साथ नक्सली विचारधारा को त्याग कर समाज की मुख्य धारा में शामिल होने के लिए आत्मसमर्पण कर रहा है.