Chhattisgarh

निगम क्षेत्र की गुमटियों का करेंगे स्थायी आबंटन 10 साल से कांग्रेसी महापौर ने चुनिंदा लोगों को दिया लाभ

नगर पालिक निगम क्षेत्र कोरबा व उपनगरीय क्षेत्र दर्री, जमनीपाली, कुसमुंडा, बांकीमोंगरा व निहारिका क्षेत्र में छोटे-छोटे दुकान लगाकर गुमटियां व शेड लगा दुकानदारी कर जीविकोपार्जन कर रहे गुमटियों को स्थायी आबंटन करने की योजना पर भाजपा कार्य करेगी और सड़क व आसपास बसे फुटपाथ के छोटे व्यापारियों को व्यवस्थित व्यापार करने का अवसर प्रदान किया जाएगा। भाजपा प्रत्याशी व कोरबा के पूर्व महापौर लखनलाल देवांगन ने कहा कि कोरबा नगर निगम में 10 साल से कांग्रेस के महापौर है। लेकिन निगम क्षेत्र के गुमटियों को स्थायी करने व ठेला क्रमांक आबंटित करने की दिशा में किसी भी प्रकार का ठोस कार्य नहीं किया गया है। बल्कि चुनिंदा लोगों को चेहरा देख-देख कर लाभ दिया गया है। पूर्व महापौर लखनलाल देवांगन ने कहा कि निगम क्षेत्र के सभी गुमटियों को स्थायी आबंटन के साथ-साथ ठेला व दुकान क्रमांक का बैच देकर बसाने की योजना पर कार्य किया जाएगा। पूर्व महापौर लखनलाल देवांगन ने कहा कि किसी भी शहर के व्यापार के लिए पार्किंग के साथ-साथ छोटे व्यापारियों को भी व्यवस्थित रूप से व्यापार करने का पूरा हक हैं। इसके लिए नगर निगम व स्थानीय प्रशासन को प्रयास करना चाहिए जो कि बीते 10 वर्षों में कांग्रेस के महापौर रहने के बाद भी नहीं किया जा सका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button