AAj Tak Ki khabar

दीपका में गौरव पथ पर भारी वाहनों के पहिये थमेंगे या नही नपा के सामान्य सभा मे पार्षद करेंगे निर्णय

साजी थॉमस

गेवरा दीपका / बजरंग चौक दीपका से थाना चौक तक करोड़ो की लागत से बने गौरव पथ पर अब सियासी बवाल मचा हुआ है । यहां पर भारी वाहनों के पहिये थामेंगे या नहीं इसका निर्णय नगर पालिका परिषद की 13 सितंबर को होने वाली सामान्य सभा की बैठक में होगा।

 नगर पालिका क्षेत्र में तैयार किये गए गौरव पथ की बदहाल स्थिति को देखकर ऐसा बिल्कुल नहीं लगता कि आम लोगों को इस पर गर्व करने लायक कोई विषय भी है। एसईसीएल की खदान से कोयला लेकर निकलने वाले वाहनों ने इसकी दुर्गति कर रखी है। चौतरफा दबाव बनने के बाद नगर पालिका ने इस पर भारी वाहनों की रोकथाम के लिए सामान्य सभा में चर्चा करने की मानसिकता पहली बार बनाई है। अभी से अटकलें लगाई जा रही है कि फैसला परिवहनकर्ताओं के लिए राहत देने वाला होगा या फिर जनता के लिए। 

कोयलांचल दीपका में गौरव पथ पर बनी हुई आवाजाही से संबंधित समस्याओ के कारण आम लोग परेशान हैं। इससे छुटकारा पाने के लिए गौरव पथ संघर्ष समिति बनाई गई। जिसमें प्रशासन के समझाइस पर आमरण अनशन में बैठें उमा गोपाल और बंशी दास महंत ने भूख हड़ताल तो समाप्त कर दिया किन्तु लोगों की परेशानियों को देखते हुए टेंट लगाकर अनशन अभी भी जारी है । लोगों के तेवर के बाद प्रशासन बैकफुट पर आ गया। आखिरकार तय किया गया कि अगली व्यवस्था तक गौरव पथ पर हर दिन सुबह और शाम तीन-तीन घंटे भारी वाहनों का परिचालन बाधित रहेगा।

नगर पालिका दीपका के गौरव पर चल रहे कोयला परिवहन के ट्रैकों को लेकर आज विगत 25 दिनों तक प्रदर्शन किया गया। इस बीच संघर्ष समिति के द्वारा नगर पालिका को नगर पालिका के 17 पार्षदों का समर्थन जुटा लिया गया। नगर पालिका को सामान्य सभा की बैठक बुलाने एवं एजेंडा में गौरव पथ की समस्या को सामने रखते हुए चर्चा करने के लिए बिंदु को शामिल किया है। ।

अनुमति रद्द करने की मांग

संघर्ष समिति इस बात की मांग कर रही है कि चाहे जिन कारणों से पिछले समय में गौरव पथ पर भारी वाहनों की आवाजाही करने के लिए सहमति दी थी और उस आधार पर नगर पालिका के द्वारा अनुमति दे दी गई, उसे तत्काल रद्द किया जाना चाहिए। तर्क दिया जा रहा है कि बढ़ते प्रदूषण के विकराल समस्या को देखते हुए नए विकल्प मौजूद होने और दुर्घटनाओं के मद्देनजर इस रास्ते पर भारी वाहन चलाए जाने युक्ति संगत नहीं है।

सामान्य सभा मे गौरवपथ सहित चार अन्य मुद्दों पर होगी चर्चा

नगर पालिका परिषद दीपका की सामान्य सभा की बैठक 13 सितंबर को दोपहर 2 बजे सभाकक्ष में रखी गई है। इस बारे में पीआईसी और सभी पार्षदों को सूचना उपलब्ध कराई गई है। सीएमओ द्वारा जारी सूचना में कहा गया है कि सामान्य सभा में गौरवपथ पर भारी वाहनों के आवागमन पर रोक, 15वें वित्त आयोग से निर्माण कार्यों, पूर्ववर्ती पीआईसी बैठक की जानकारी और राष्ट्रीय पेंशन योजनाओं से प्राप्त आवेदनों की स्वीकृति पर चर्चा होगी।अब देखना है कि 13 सितंबर को होने वाली बैठक में पार्षदों ने किस निर्णय पर अपना मुहर लगाया है। जिससे स्पष्ट हो जाएगा की दीपका के गौरव पथ में भारी वाहन चलेंगे या नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button