
वाड्रफनगर – बसंतपुर थाना क्षेत्र के रूपपुर गांव में महिला पटवारी के साथ दुर्व्यवहार के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है। शराब के नशे में धुत शिक्षक द्वारा की गई बदसलूकी की खबर को सभी मीडिया ने प्रमुखता से प्रसारित किया था जिसके बाद प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए कड़ी कार्रवाई की है।
छत्तीसगढ़ में सड़क पार कर रहे व्यक्ति को कार ने मारी टक्कर, मौके पर मौत – LIVE वीडियो वायरल
मामला रूपपुर गांव का है जहां सीमांकन के लिए पहुंची महिला पटवारी के साथ शिक्षक राजकुमार पोर्ते ने न केवल गाली-गलौज की बल्कि अभद्रता भी की। घटना के वक्त आरोपी शिक्षक नशे की हालत में था और उसने अपने पद की गरिमा को ताक पर रखते हुए सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाई।
CG WEATHER ALERT : छत्तीसगढ़ में मानसून ने दी दस्तक, कई जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी
बसंतपुर पुलिस ने तत्काल हरकत में आकर आरोपी शिक्षक के खिलाफ गैरजमानती धाराओं के तहत FIR दर्ज कर ली है। फिलहाल आरोपी शिक्षक फरार बताया जा रहा है जिसकी तलाश जारी है।