AAj Tak Ki khabarChhattisgarhTaza Khabar

मालखरौदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नवजात शिशु की मुत्यु का मामला,डॉक्टर ने लापरवाही से किया इंकार

जिला ब्यूरो सक्ती- महेन्द्र कर्ष

सक्ती : मालखरौदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नवजात शिशु कि मुत्यु मामले में ड्युटी में तैनात डाॅक्टर का बयान सामने आया है,उनका कहना है कि डिलीवरी के बाद ही शिशु कि मुत्यु हो गई थी,परिजनों द्वारा गलत आरोप लगाया जा रहा है।

दरअसल पुरा मामला मालखरौदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है जहां 31 अक्टूबर को शाम बडेसीपत कि सुनीता जांगडे को परिजन डिलीवरी के लिये लेकर आये,तब ड्युटी में तैनात नर्स ने डाॅक्टर अनुज साहू को मरीज के बारे में बताया तब डाॅक्टर ने जाकर चेकअप किया बच्चा मृत्यु था। वहीं परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाया है।

1
2
3
महावीर कोल वाशरी
5
6
previous arrow
next arrow

मालखरौदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नवजात शिशु की मुत्यु का मामला,डॉक्टर ने लापरवाही से किया इंकार

वहीं पुरे मामले में ड्युटी में तैनात डाॅक्टर अनुज साहू ने बताया कि मैं ड्युटी में तैनात था तब नर्स ने मुझे मरीज के बारे में बताया तब जाकर चेकअप किया बच्चा मृत्यु था।फिर भी से एमरजेसी चीजे जो होती है आक्सीजन देना सीपीआर देना यह सभी हमने किया है जो परिजन शिकायत कर रहे हैं बच्चा मृत नही था इसके लिये BMO,जिला के अधिकारियों को सुचना दे दिया गया है,पोस्टमार्टम भी हुआ है रिपोर्ट आने के बाद चीजे स्पष्ट हो जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *