
Chhattisgarhछत्तीसगढ
Korba News : राजस्थान के दो युवकों के साथ मारपीट का मामला, एक नाबालिग समेत पांच आरोपी गिरफ्तार, गोदाम सील
Korba News : कोरबा में राजस्थान के दो युवकों के साथ करंट लगाकर बेरहमी से मारपीट की घटना में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है। पीड़ित युवकों ने कोरबा से भागकर राजस्थान के गुलाबपुरा थाना में जाकर शिकायत की थी, जिसके आधार पर एफआईआर दर्ज हुई है। घटनास्थल कोरबा में हुई है जिसका आधार पर कोरबा सिविल लाइन में मामला दर्ज कर आगे की जांच कार्यवाही शुरू की गई है। इस मामले में पांच आरोपी समेत एक नाबालिग को गिरफ्तार किया गया है वहीं वीडियो के आधार पर और भी लोगों की गिरफ्तारी की जाएगी।
CG – कांग्रेस नेता की मौत होने पर कोण्डागांव में बवाल, बीजेपी नेता पर हत्या करने का आरोप