Technologyसमाचार

Cardless ATM Service: अब बिना ATM कार्ड के भी निकाल पाएंगे कैश, NO.1 है ATM से कैश निकालने की ये नई ट्रिक, जाने ?

Cardless ATM Service: हमें कैश की जरूरत होती है, लेकिन ATM कार्ड हम घर ही भूल आते हैं। अगर अब आपके साथ ऐसा हो जाए, तो मायूस होने की जरूरत नहीं है। टेक्नोलॉजी इतनी आगे बढ़ गई है कि अब बिना कार्ड के भी एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं। बस आपके पास अपना मोबाइल और यूपीआई ऐप होना चाहिए। आइए जानते हैं आप पैसे कैसे निकाल सकते हैं।

क्या है ये नई कार्डलेस एटीएम सेवा?

आजकल देश के लगभग सभी बड़े बैंक जैसे SBI, HDFC, ICICI, PNB, UCO Bank, Axis Bank आदि अपने ग्राहकों को बिना कार्ड के एटीएम से पैसे निकालने की सुविधा दे रहे हैं। इसके लिए ज्यादातर बैंक यूपीआई (UPI) या फिर अपने मोबाइल ऐप जैसे YONO, iMobile, UCash वगैरह का इस्तेमाल करते हैं। आइए जानते हैं कि आप कैसे पैसे निकाल पाएंगे।

कार्डलेस एटीएम सेवा: कैसे निकालें बिना कार्ड के एटीएम से पैसा?

  • सबसे पहले एटीएम पर जाएं और स्क्रीन पर ‘Cardless Cash Withdrawal’ या ‘UPI Cash Withdrawal’ या ‘YONO Cash’ जैसा ऑप्शन चुनें।
  • आपकी स्क्रीन पर एक QR कोड या कोड नंबर शो होगा।
  • अपने फोन में कोई भी UPI ऐप (जैसे Paytm, PhonePe, GPay, BHIM आदि) खोलें और वहां ‘Scan & Pay’ से उस QR कोड को स्कैन करें।
  • जितने पैसे निकालने हैं, वो अमाउंट डालें और UPI PIN से ट्रांजैक्शन कन्फर्म करें।
  • सेकंडों में पैसा एटीएम से निकल आएगा और कार्ड दिखाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

कार्डलेस एटीएम सेवा: रखें खास इन चीजों का ध्यान

  • आपके पास स्मार्टफोन में कोई UPI ऐप होना चाहिए।
  • बैंक की उस ब्रांच या ATM में Cardless/UPI Withdrawal की सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए।
  • एक दिन में पैसे निकालने की लिमिट हर बैंक में अलग हो सकती है।

कार्डलेस एटीएम सेवा: मिलेंगे ऐसे फायदे

  • कार्ड खो जाए या घर भूल जाएं तो भी पैसे निकाल सकते हैं।
  • कार्ड क्लोनिंग या स्किमिंग जैसी धोखाधड़ी का जोखिम नहीं।
  • बूढ़े लोगों या युवाओं के लिए भी ये तरीका बेहद आसान और सुरक्षित।

Notes- कुछ बैंक जैसे SBI अपने YONO ऐप से भी 6-डिजिट YONO कैश कोड देते हैं, जिसे आप एटीएम में डालकर तुरंत कैश निकाल सकते हैं।