Chhattisgarhछत्तीसगढ

CG News: उफनते नाले में बह गई कार, ग्रामीणों ने 8 लोगों की बचाई जान; मासूम की दर्दनाक मौत

बिलासपुर: हरेली पर्व मनाने मंदिर गया खम्हरिया का साहू परिवार वापसी में हादसे का शिकार हो गया. पुल पर नियंत्रण खोने से पानी में कार के समाने से 3 साल का मासूम बह गया, वहीं शेष आठ सवारों की ग्रामीणों ने जान बचाई.

रायपुर के होटल में युवती के ड्रग्स लेने का वीडियो वायरल, जांच में जुटी पुलिस

जानकारी के अनुसार, खम्हरिया निवासी मोहनलाल साहू परिवार और रिश्तेदार के साथ हरेली पर्व पर दर्शन के लिए कार से उच्चभट्ठी स्थित शिव शक्ति पीठ मंदिर गए थे.

CG में अपराध बेलगाम: लगातार मर्डर से दहशत, बोरी में शव मिलने से फैली सनसनी

वापसी के दौरान सीपत थाना क्षेत्र के झलमला गांव में तुंगन नाला क्रास करते समय कार अनियंत्रित होकर बह गई. कार में 4 व्यस्क और 5 बच्चे सवार थे, जिनमें से 8 को ग्रामीणों ने किसी तरह से बचा लिया, लेकिन 3 साल के मासूम तेजस को नहीं बचा पाए और वह नाले के तेज बहाव में बह गया. सीपत पुलिस एसडीआरएफ की टीम के साथ मौके पर सर्च ऑपरेशन चला रही है.