Chhattisgarhछत्तीसगढ
CG Accident News : विधायक रहे नेता की कार ने ली बाइक सवार की जान

जगदलपुर : जगदलपुर-बीजापुर नेशनल हाइवे 63 पर कार और बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जबकि कार के एयर बैग खुल गए। जिससे कार में सवार कांग्रेस से जगदलपुर के पूर्व MLA रेखचंद जैन समेत अन्य कांग्रेसी बाल-बाल बच गए। मामला कोड़ेनार थाना क्षेत्र का है।
बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरियों की वारदात,पुलिस प्रशासन बेखबर, ग्रामीण दहशत में
हादसे में युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस बल मौके पर पहुंची। मृत युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। हालांकि, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।