ChhattisgarhKorbaकोरबा न्यूजछत्तीसगढ

Korba News: बारात से लौटते समय हादसे का शिकार हुई कार, छह लोग हुए घायल, 30 फीट दूर खेत में गिरी कार

Korba News: कोरबा बुधवार की दोपहर जबरदस्त सड़क दुर्घटना सामने आई जहा जहाँ शादी वापस लौट रही कार दुर्घटना का शिकार हो गई। तेज तफ्तार कार सड़क किनारे बिजली खम्भे को ठोकर मारते हुए सड़क से बीच खेत मे जा कर अनियंत्रित होकर पलट गया। जहाँ इस घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई और चीख पुकार मचाने लगे।वही  देखते ही देखते राहगीरों की भीड़  एकत्रित हो गई और कार मे घायल लोगो को किसी तरह बाहर निकाला गया और घायलों को तत्काल अस्पताल के लिए रवाना किया गया।

शहर की हर समस्या का मिलेगा त्वरित समाधान – महापौर संजय पाण्डे

बताया जा रहा है कि कार पर लगभग 6 से अधिक लोग वार थे  इस हादसे में आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं।कार पर सवार दुल्हन की बहन को गम्भीर चोंट आई है जिसकी हालत गम्भीर बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि उरगा थाना अंतर्गत ग्राम पकरिया गांव के पास यह घटना घटी है।बताया जा रहा है कि  कोरबा जिले के बंधवाभांटा निवासी राजेश कुमार रजक की शादी हो रही है और मंगलवार की शाम बारात रायगढ़ जिले के ग्राम जोगड़ा हाटी गई हुई थी बुधवार की दोपहर  बंधवाभांटा वापस लौट रहे थे इस दौरान यह घटना घटी है। बताया जा रहा है,कि कार का चालक शराब के नशे में मदहोश था,जिसके चलते यह हादसा हुआ है।कार की रफ्तार तेज होने के कारण अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खम्भे में जा टकराया।इस हादसे में चालक को भी चोंट आई है। घटना की सूचना उरगा थाना पुलिस को दी गई जहा मौके पर पहुच घटनाक्रम की जानकारी ली गई और आगे की कार्यवाही की जा रही है।

Related Articles