Call Forwarding मोबाइल यूज़र्स ध्यान दे आज से बंद हो रही ये जरूरी सर्विस इस वजह से लिया फैसला जाने
Call Forwarding मोबाइल यूज़र्स ध्यान दे आज से बंद हो रही ये जरूरी सर्विस इस वजह से लिया फैसला जाने। जानकारी के लिए बता दे की अब बढ़ते कॉलिंग फ्रॉड को देखते हुए सरकार ने नया नियम लागू किया। आज याने 15 अप्रैल से कॉल फॉर्वडिंग की सर्विस बंद होने वाली है। ये फैसला बड़े ही तेजी से बढ़ रहा है। साइबर फ्रॉड पर लगाम लगाने के लिए किया गया है। सरकार ने सभी दूरसंचार कंपनियों को 15 अप्रैल यानी आज से कॉल फॉर्वडिंग की सर्विस को बंद करने जा रही है।
बंद होगी कॉल Call Forwarding
बताया जा रहा की अब ये डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्यूनिकेशन ( DoT) की और से नए निर्देश जारी किये जा रहे।ये टेलीकॉम कंपनियां 15 अप्रैल से कॉल फॉर्वडिंग की सर्विस को बंद करने जा रही।अब ये नए निर्देश USSD पर आधारित Call Forwarding के लिए जारी किया जायेगा। जिसके और से ग्राहकों को बहुत प्रकार की सुविधाएं भी दी जाएगी। अब ये सर्विस का उपयोग करने के लिए एक कोड डायल करना होगा। जो कि *401#) है।
ठेकेदारों की पहली पसंद बनकर launch हुई Mahindra की XUV200 वाली ब्रांडेड कार
ussd code छोटे कोड होते जिन्हें mobile users अनेकों सर्विस जैसे कि बैलेंस चेक करना या phone का IMEI number चेक करने के लिए अपने phone पर डायल करते हैं। DoT की और से बताया जा रहा की इस सर्विस की बहुत जगह दुरुपयोग किया जा रहा ।Call Forwarding मोबाइल यूज़र्स ध्यान दे आज से बंद हो रही ये जरूरी सर्विस इस वजह से लिया फैसला जाने।
टूटी-फूटी सड़कों को डिफ़रेंस में डालने launch हुई Maruti Swift की टनाटन फीचर्स वाली ब्रांड कार