Chhattisgarhअपराधछत्तीसगढ
CG CRIME: पत्नी से तलाक का केस लड़ रहे व्यापारी की संदिग्ध हालात में मौत, कार मौके पर मिली

CG CRIME: बालोद जिले के चौरेल गांव में मंगलवार सुबह व्यापारी के लाश मिली है. मृतक की पहचान अर्जुन्दा निवासी डगेश्वर उर्फ पप्पू देवांगन उम्र 45 के रूप में हुई है. शव के पास से कीटनाशक के डिब्बे और इलेक्ट्रिक कार बरामद हुआ है. पूरा मामला अर्जुन्दा थाना इलाके का है.
Chhattisgarh : शहीद ASP आकाश राव गिरपुंजे की पत्नी स्नेहा को मिली अनुकम्पा नियुक्ति, बनीं DSP
जानकारी के मुताबिक, व्यापारी पप्पू देवांगन की अर्जुन्दा, नुकुम, और डौंडीलोहारा में कृषि केंद की दुकानें है. वहीं उसका अपनी बीवी से तलाक का मामला कोर्ट में 3 साल से चल रहा था.
वह दिपावली के दिन सुबह घर से बाहर निकला था. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक की 9 साल की बेटी भी है.