बिजनेस

Business Idea 2024: एक एकड़ जमीन में इस लीची की खेती, 4 महीने में 6 लाख पहुंची किसान की इनकम होगी दिन दुगनी रात चौगुनी कमाई जानिए 

Business Idea 2024: एक एकड़ जमीन में इस लीची की खेती, 4 महीने में 6 लाख पहुंची किसान की इनकम होगी दिन दुगनी रात चौगुनी कमाई जानिए। बिहार में वैसे तो लीची की पहचान मुजफ्फरपुर से होती है, लेकिन अब इसका पैदावार दूसरे जिले में भी तेज गति से बढ़ रही है.




वैशाली जिले के गोरौल प्रखंड के गोढ़ीया गांव में भी शाही लीची की बागवानी लगाकर किस मालामाल हो रहे हैं. भीषण गर्मी और लू के वजह से सिर्फ इंसान ही परेशान नहीं है बल्कि इसका असर आप फसलों के ऊपर भी पर हो रहा है. इससे लीची उत्पादन प्रभावित हो सकता है.

यह भी पढ़े :-SBI Scheme 2024: मात्र 2 साल पैसा जमा करने पर मिलेंगे ₹17 लाख 36,919 रुपए जानिए स्कीम की जानकारी ?

इसको लेकर गोढ़ीया के रहने वाले रत्नेश कुमार अपने लीची की बागवानी में लगातार दावा और सिंचाई का छिड़काव कर रहे हैं. गर्मी के कारण सप्ताह में एक दिन पूरे बागवानी में सिंचाई करना पड़ता है जिस जमीन में नमी बन रहे. रत्नेश कुमार लगातार कृषि उद्यान विभाग से संपर्क करें लीची में लगातार दावा और सिंचाई कर रहे हैं जिससे किसी प्रकार का उत्पादन प्रभावित न हो. फरवरी महीने में लीची में मंजर आने लगता है और मई के अंतिम महीने में लीची पूरी तरीके से तैयार हो जाता है.

4 महीने के अंदर ₹600000 की कमाई होती है

लीची जब पूरी तरीके से तैयार हो जाता है तो स्थानीय व्यापारी से लेकर बिहार के बाहर भी रत्नेश कुमार इसका सप्लाई करना शुरू कर देते हैं. 5 एकड़ लीची की बागवानी में 4 महीने के अंदर करीब 100 से अधिक मजदूर काम करते हैं. 5 एकड़ लीची की बागवानी से 4 महीने के अंदर ₹600000 की कमाई होती है. रत्नेश कुमार बताते हैं कि हमारे पूर्वज ने एक एकड़ में बागवानी लगाया था लेकिन जब हम उसे काम को संभाले तो हमने बागवानी की संख्या बढ़ा दी.

Business Idea 2024: एक एकड़ जमीन में इस लीची की खेती, 4 महीने में 6 लाख पहुंची किसान की इनकम होगी दिन दुगनी रात चौगुनी कमाई जानिए 

एक एकड़ जमीन में 50 पेड़ लगाए जाते हैं. 4 महीने के अंदर सब खर्च काटने के बाद 12,5000 की कमाई होती है. इसी कमाई से हम अपना घर परिवार चलते हैं. हम लोग सालों भर नए-नए खेती का उपयोग करते हैं जिससे अच्छे तरीके से घर चलता है. बागवानी लगाने से फायदा है की गांव में नीलगाय की आतंक से आप बच सकते हैं। इसकी बिक्री राजस्थान मुंबई दिल्ली सहित कई राज्यों में होती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *