AAj Tak Ki khabarChhattisgarhTaza Khabar

दहशतगर्द मक्कार बांग्लादेश सरकार का पुतला दहन

बिल्हा : हनुमान चालीसा समिति कुटिया मंदिर बिल्हा के संरक्षक डॉक्टर आर सी अग्रवाल के नेतृत्व में फवारा चौक मे पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती पुनीता डहरिया,श्रीमती वंदना जेंड्रे व लगभग 50 महिलाओं के द्वारा बांग्लादेश सरकार का पुतला दहन कर भारतीय महिला सशक्तिकरण का परिचय दिया। बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ लगातार अत्याचार हिंदू बहन बेटियों के साथ दुराचार व बर्बरता पूर्वक व्यवहार कर उनकी हत्या कर देने के खिलाफ आक्रोशित नागरिको ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से विज्ञापन के माध्यम द्वारा अपील की गई है की बांग्लादेश सरकार पर तत्काल एक्शन ले तथा हिंदुओं को भारत में शरण दें तथा भारत से सभी बांग्लादेशियों को गिन गिन कर देश से बाहर निकल जाए।भारत माता की जय,वंदे मातरम वह बांग्लादेश सरकार मुर्दाबाद के नारों के साथ पुतला दहन किया गया।पुतला दहन के पहले सभी लोगों ने पुतले को जूता मार के उनको अपमानित किया गया।सभा को डॉक्टर आरसी अग्रवाल पुनीता डहरिया, वंदना जेंड्रे इत्यादि लोगों ने संबोधित किया तथा भारत के वकीलो से अनुरोध किया की दहशत गर्दो के पक्ष मे कोई भी वकालत ना करे।कार्यक्रम को सफल बनाने में सतीश अग्रवाल,राजेश शर्मा,दिलीप गुप्ता,हृदय यादव ,हरीश महाराज,श्रवण गुप्ता ,मांगेराम विनय कुमार अग्रवाल,शिवम अग्रवाल ,कमल गर्ग ,विनोद वर्मा,वीरेंद्र मिश्रा,भाऊ हंसराज अग्रवाल,राजकुमार कश्यप,गणेश नोनिया,मुकेश शर्मा ,रामनिवास ध्रुव,जितेंद्र यादव, हबीब मोहम्मद व सैकड़ो के तादाद में पुरषो एवं महिलाओं द्वारा इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *