ChhattisgarhKorbaअपराधकोरबा न्यूजछत्तीसगढ

Korba News – अफसर और शिक्षिका के घर में सेंधमारी, वाहन समेत कीमती सामान ले भागे चोर

Korba News – कोरबा जिले के शिवाजी नगर में एक सुने मकान को चोरों ने निशाना बनाया। चोर घर के आंगन में खड़ी आर्टिका कार और स्कूटी ले उड़े। इसके अलावा, घर के अंदर अलमारियां टूटी-फूटी मिलीं और सामान बिखरे हुए पाए गए। पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवाजी नगर प्लॉट नंबर 269/10 का है। घर के मालिक मनोज कुमार पैकरा रायपुर में मत्स्य विभाग में संचालक के पद पर कार्यरत हैं। उनकी पत्नी सुनीता पैकरा कोरबा में शासकीय शिक्षिका हैं। पूरा परिवार अभी गर्मी की छुट्टी बिताने देहरादून-केदारनाथ की ओर गया हुआ है। आज गुरुवार सुबह जब मोहल्ले वालों ने देखा कि पड़ोसी का ताला टूटा हुआ है और गाड़ियां भी खड़े नहीं हैं, तो उन्होंने पड़ोसी को कॉल किया। जब घर के अंदर जाकर देखा गया तो ताला टूटा हुआ था और सामान बिखरे हुए थे। आंगन में खड़ी गाड़ियां गायब थीं। पड़ोसियों ने मनोज कुमार पैकरा को कॉल किया और पूरी घटना की जानकारी दी।

छत्तीसगढ़ में कृषि सशक्तिकरण के लिए ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान जारी, दिए कई टिप्स

मनोज कुमार पैकरा ने अपने साले राजेश कुमार कंवर को पूरी घटना की जानकारी दी और पुलिस से शिकायत करने को कहा। राजेश कुमार तुरंत सिविल लाइन थाना पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी दी। इसके बाद सिविल लाइन थाना पुलिस जांच में जुट गई है। मकान मालिक मनोज कुमार पैकरा का राजेश कुमार में बताया सुहागपुर में रहता है जहां फोन पर उसे जानकारी मिली और मौके पर आकर देखा तो पता चला कि चोर घर के अंदर रख कर की चाबी और एक्टिवा की चाबी को लेकर चोरी कर ले गए हैं इसके अलावा जो भी सोने चांदी के जेवरात थे अपने साथ लेकर चले गए थे। वहीं इसकी सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस, क्राइम एस्कॉर्ट की टीम, डॉग स्क्वायड बाघा और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची जहां जांच कार्यवाही शुरू की।

मालखरौदा जनपद अध्यक्ष कवि वर्मा ने जन्मदिन पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का किया सम्मान…..

चुकी चोर कार में आए थे और चोरी कर ले गए हैं डॉग स्क्वायड बाघा में सेंट लेकर घर से पीछे हिस्से तक गया जहां पानी होने के कारण आगे नहीं बढ़ पाया उसे दिशा से केवल आने के संकेत मिले हैं। चोरी किस घटना के बाद पुलिस ने घर के सामने और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल ने की कोशिश की जहां सीसीटीवी बंद पड़े हुए हैं। कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि चोरी की सूचना के बाद पुलिस टीम आरोपी को पकड़ने में लगी हुई है और क्राइम स्क्वाड के अलावा फोरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वायड की मदद ली गई है जांच जारी है।

शिक्षक गरिमा शिविर में शामिल हुए शिक्षकगण

कोरबा में आए दिन चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं। फिलहाल देखना होगा कि पुलिस अब क्या करती है। पुलिस को चोरों की धरपकड़ के लिए तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए और शहर में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करना चाहिए।