AAj Tak Ki khabarChhattisgarhCrimeTaza Khabar

Surajpur : पुलिसकर्मी की पत्नी और बेटी की हत्या करने वाले कुलदीप साहू के अवैध निर्माण पर चलेगा बुलडोजर

Surajpur : छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में पुलिस कर्मी की पत्नी और बेटी के हत्यारे कुलदीप साहू के स्वजन के आधा दर्जन अवैध निर्माण व अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। आरोपित के पिता और चाचा के छह निर्माण स्थलों पर नगरपालिका की ओर से नोटिस चस्पा किया गया है।

बिना अनुमति निर्मित मकान,अहाता को तीन दिन के भीतर हटा लेने के आदेश हैं, अन्यथा नगर पालिका की ओर से निर्माण जमींदोज किया जाएगा।कार्रवाई के दायरे में 150 डिसमिल पर निर्मित मकान,गोदाम आएंगे।आरोपित के नाम का कोई भी निर्माण नहीं है। आरोपित संयुक्त परिवार में ही रहता है।

फांसी देने की मांग

निर्मम दोहरे हत्याकांड के बाद लोगों में व्याप्त आक्रोश के साथ ही आरोपित को फांसी देने एवं उसके अवैध निर्माण में बुलडोजर चलाने की मांग की जा रही थी। नगर पालिका प्रशासन आरोपित के स्वजन के छह ठिकानों पर बुलडोजर चलाने की तैयारी में है।

इसको लेकर नगर पालिका प्रशासन ने मुख्य आरोपित के पिता अशोक साहू के सूरजपुर के वार्ड क्रमांक चार, सात , 13 व ग्राम तिलसिवां के कुल पांच तथा उसके चाचा संजय साहू के वार्ड क्रमांक सात में अवैध रूप से निर्मित मकान में नोटिस चस्पा किया है।

Surajpur : पुलिसकर्मी की पत्नी और बेटी की हत्या करने वाले कुलदीप साहू के अवैध निर्माण पर चलेगा बुलडोजर

नोटिस में उल्लेखित किया गया है कि नगरीय निकाय से बगैर अनुज्ञा प्राप्त किए भवन निर्माण किया गया है, जो छत्तीसगढ़ नगर पालिका अधिनियम का उल्लंघन है। अपना निर्माण हटा ले, अन्यथा नगर पालिका प्रशासन बेदखली की कार्रवाई करेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *