बुढ़ापे में 49 साल की करिश्मा कपूर पर चढ़ी जवानी, रच गयी हाथों में मेहँदी और सज गयी दुल्हन….जाने पति कौन ?
बुढ़ापे में 49 साल की करिश्मा कपूर पर चढ़ी जवानी, रच गयी हाथों में मेहँदी और सज गयी दुल्हन….जाने पति कौन ? रणबीर कपूर और आलिया भट्ट बॉलीवुड के मशहूर एक्टर है. रणबीर और आलिया ने 2022 में शादी रचा ली थी. आलिया और रणबीर की शादी में एक्ट्रेस करिश्मा कपूर भी पहुंची थी.
दरअसल सोशल मीडिया में एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही थी. तस्वीर से अंदाज़ा लगाया जा सकता है की अगला नंबर करिश्मा कपूर का है. जल्द ही बेबो शादी रचा सकती है. वायरल फोटो में करिश्मा के चेहरे की खुशी देखने लायक है और देखकर लग रहा है जल्दी ही करिश्मा एक नए बंधन में बंधने जा रही हैं.
Also read this:-Oppo और Vivo को दिन में रंग-बिरंगी तारे दिखाने आ गया Motorola का डैशिंग Look 5G स्मार्टफोन 12GB RAM +256GB Storage के साथ
बुढ़ापे में 49 साल की करिश्मा कपूर पर चढ़ी जवानी, रच गयी हाथों में मेहँदी और सज गयी दुल्हन….जाने पति कौन ?
करिश्मा कपूर ने अपने भाई रणबीर कपूर की शादी की कई फोटोज शेयर की हैं, जिसमें से दो फोटो आलिया के कलीरे की रस्म का है। इन पिक्चर्स में साफ तौर पर दिख रहा है कि करिश्मा कलीरों के साथ पोज देते हुए फोटो क्लिक करा रही हैं। अगली तस्वीरे में वह खुशी के मारे चहक रही हैं क्योंकि कलीरे उन पर गिरे
Karishma Kapoor Ki Shadi
पंजाबी शादी की रस्मों में एक रस्म कलीरे की है, जिसे दुल्हन की सहेलियां लेकर आती हैं। इसे होने वाली दुल्हन की चूड़ियों में बांधा जाता है और फिर दुल्हन इसे उन सहेलियों या बहनों पर गिराती है, जिनकी शादी नहीं हुई है। यदि कलीरे किसी पर गिर जाते हैं, तो इसका मतलब है कि अगले नंबर पर उसकी ही शादी होने वाली है। करिश्मा ने इस फोटो को अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है – ‘इंस्टाग्राम वर्सेस रियलिटी। कलीरा मुझ पर गिरा।
डिस्क्लैमर:- यहाँ दी गयी सम्पूर्ण जानकारी इंटरनेट द्वारा ली गयी है inn24news.in इस खबर की पुष्टि नहीं करता है।
Also read this:-Toll Tax New Update 2024: अब वाहन चालकों की होंगी मौज ही मौज, पुरे 17 साल बाद हटेगा टोल प्लाजा मिलेंगी ट्रैफिक से हमेशा के लिए छुट्टी जाने