AAj Tak Ki khabarChhattisgarhCrimeTaza Khabar
CG : भाई ने अपने ही भाई और मां पर एसिड फेंककर किया घातक हमला, इस वजह से दिया वारदात को अंजाम, पूरा मामला जान रह जाएंगे दंग
अम्बिकापुर : अम्बिकापुर में भाई ने अपने ही भाई और मां पर एसिड फेंककर घातक हमला किया है। जानकारी के मुताबिक घरेलू विवाद के बाद छोटे भाई ने ये वारदात की है। घटना मणिपुर इलाके के जगदीशपुर की बतायी जा रही है।जानकारी के मुताबिक खेती के बाद धान का बंटवारा हो रहा था।
इस मुद्दे पर दो भाईयों में विवाद होने लगा। जिसके बाद मां बीच बचाव में आयी, जिससे छोटा भाई आग बबूला हो गया और मां और अपने बड़े भाई पर एसिड फेंक दिया। एसिड से मां और बेटे का चेहरा झुलस गया।
CG : भाई ने अपने ही भाई और मां पर एसिड फेंककर किया घातक हमला, इस वजह से दिया वारदात को अंजाम, पूरा मामला जान रह जाएंगे दंग
जानकारी मिली है कि टाइल्स साफ करने वाले एसिड को चेहरे पर फेंका गया है। दोनों मां बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डाक्टरों ने दोनों स्थिति सामान्य बतायी है।