AAj Tak Ki khabarCrimeIndia News UpdateTaza Khabar

रहस्यमय परिस्थितियों में भाई-बहन मृत पाए गए, पुलिस ने जांच की तो मच गई सनसनी…

बेंगलुरु में नाबालिग दो भाई-बहन गुरुवार को अपने घर में रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाए गए। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, सात वर्षीय शुभम और तीन वर्षीय सिया की कथित तौर पर रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी गई। बच्चों के पिता सुनील कुमार साहू ने पत्नी ममता पर ‘‘वैवाहिक विवाद के कारण बच्चों की हत्या करने का आरोप लगाया है।

घटना के समय घर पर मौजूद थी मां

झारखंड में रिक्शा चालक 30 वर्षीय साहू गुरुवार की रात करीब साढ़े नौ बजे जब सुब्रमण्यमपुरा स्थित अपने घर लौटा तो उसने अपने बच्चों को मृत पाया, जबकि उसकी पत्नी की गर्दन पर मामूली चोट लगी थी। साहू ने अपने बच्चों और पत्नी को अस्पताल पहुंचाया। साहू ने शिकायत में यह दावा किया है कि उसकी पत्नी ने अपने वैवाहिक जीवन में हो रहे विवादों के कारण निराश और हताश होकर बच्चों की हत्या कर दी। हालांकि, ममता ने अपराध में किसी भी तरह की संलिप्तता से इनकार किया है और पुलिस ने कहा कि घटना के समय वह घर पर ही थी। पुलिस ने सीसीटीवी के फुटेज से घटना के समय पिता के वहां मौजूद नहीं होने की पुष्टि की है।

रहस्यमय परिस्थितियों में भाई-बहन मृत पाए गए, पुलिस ने जांच की तो मच गई सनसनी…

माता-पिता दोनों की ओर से विरोधाभासी दावे

DCP लोकेश बी. जगलासर ने प्रारंभिक जांच का हवाला देते हुए कहा कि रस्सी से गला घोंटकर बच्चों की हत्या की गई। हत्या के लिए कौन जिम्मेदार है, इसको लेकर माता-पिता दोनों की ओर से विरोधाभासी दावे किए गए हैं। हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है। जगलासर ने कहा, ‘‘मां को गर्दन में मामूली चोट लगी है और उसका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। उसे चोट कैसे पहुंची इसका पता लगाना अभी बाकी है।’’

पुलिस घटना की जांच के लिए तकनीकी और फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। फिलहाल किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया गया हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *