Chhattisgarh

CG NEWS : कलेक्ट्रेट में भाई-बहन ने की खुदकुशी करने की कोशिश

धमतरी : सलोनी में धान की फसल को काटने के बाद पंचायत ने जब्त किया। शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होने पर 6 जनवरी को महिला अपने भाई के साथ 2 बोतल पेट्रोल लेकर कलेक्टोरेट पहुंची। गेट पर मौजूद सुरक्षा गार्ड ने महिला से पूछताछ की और उसके हाथ में रखे पेट्रोल को छीना।

कलेक्टर नम्रता गांधी ने मामले को सुनने के बाद नगरी एसडीएम को जांच के लिए निर्देशित किया। उमा बाई साहू ने बताया कि वह जालमपुर वार्ड धमतरी में रहती है। महिला का भाई पलारी निवासी रमेश साहू ने बताया कि वह डूबान प्रभावित चंवर गांव में रहते थे।

CG NEWS :  कलेक्ट्रेट में भाई-बहन ने की खुदकुशी करने की कोशिश

व्यवस्थापन के तहत 3 साल पहले सलोनी में काबिज हैं। चार एकड़ खेती जमीन में धान की फसल लगाई थी। धान की कटाई करने के बाद 31 दिसंबर को पंचायत ने तहसीलदार का आदेश बताकर फसल को ले गए। कार्रवाई की मांग को लेकर कलेक्टर से शिकायत की है। कार्रवाई नहीं होने पर आत्मघाती कदम उठाने मजबूर हैं। नगरी एसडीएम डॉ. विभोर अग्रवाल ने बताया कि मामला न्यायालयीन प्रक्रिया में है। धान किसका है, इसकी जांच चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *