Chhattisgarhछत्तीसगढ

ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, बनारी, जांजगीर में प्री-दिवाली उत्सव पर विविध गतिविधि आयोजित

ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, बनारी, जांजगीर में संस्था के संचालक श्री आलोक अग्रवाल, डॉ. गिरिराज गढ़ेवाल एवं प्राचार्या श्रीमती सोनाली सिंह जी के निर्देशन में दिनांक-11/10/2025 को प्री-दिवाली उत्सव के अवसर पर प्रतियोगिता आयोजित किया गया। इस अवसर पर बाल-वाटिका वर्ग में कक्षा-नर्सरी से लेकर कक्षा-दूसरी तक के विद्यार्थियों के लिये भिन्न-भिन्न प्रकार की गतिविधियाँ आयोजित करायी गई।

इन गतिविधियों में कक्षा-नर्सरी के लिये कार्ड बनाओं प्रतियोगिता, कक्षा-एल.के.जी और यू.के.जी के लिये दिया सजावाट प्रतियोगिता, कक्षा-पहली एवं दूसरी के लिये रंगोली बनाओं प्रतियोगिता आयोजित किया गया। इन गतिविधियों में विद्यार्थियों के साथ अभिभावकगण भी शामिल हुए।

विद्यार्थी तथा अभिभावकों ने मिलकर अपनी कला का प्रदर्शन किया। नन्हें-मुन्हें विद्यार्थी एवं अभिभावक उत्साहित नज़र आए। इन गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्रदान किया गया तथा विजयी विद्यार्थियों को आकर्षक उपहार देने की घोषणा की गई। संपूर्ण कार्यक्रम के सफल संचालन में संस्था के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं, एडमिन स्टॉफ एवं ग्रुप डी स्टॉफ का विशेष योगदान रहा।