AAj Tak Ki khabarChhattisgarhTaza Khabar
Raipur : 1 लाख 11 हजार वोटों के साथ बृजमोहन अग्रवाल कर रहे लीड
रायपुर : बीजेपी प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल 1 लाख 11 हजार वोटों के साथ लीड कर रहे है। दुर्ग से भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल 59204 मतों से आगे, 2 – राजनांदगांव से बीजेपी प्रत्याशी संतोष पाण्डेय 5059 मतों से आगे, 3 – बिलासपुर से भाजपा प्रत्याशी तोखन साहू 9844 मतों से आगे, 4 – रायगढ़ से बीजेपी प्रत्याशी राधेश्याम राठिया 56767 मतों से आगे, 5 – बस्तर से बीजेपी प्रत्याशी महेश कश्यप 1241 मतों से आगे, 6 – कांकेर से बीजेपी प्रत्याशी भोजराज नाग 12274 मतों से आगे, 7 – महासमुंद से बीजेपी प्रत्याशी रूप कुमारी चौधरी 1727 मतों आगे, 8 – कोरबा से कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना महंत 5941 मतों से आगे, 9 – जांजगीर से भाजपा प्रत्याशी कमलेश जांगड़े 26330 मतों से आगे, 10 – सरगुजा से भाजपा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज 16572 मतों से आगे बताये जा रहें है।