
CG BREAKING : रिश्वतखोर पटवारी गिरफ्तार, ACB ने रंगे हाथों दबोचा…
सक्ती : एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक रिश्वतखोर पटवारी को रंगे हाथों दबोचा है. ACB ने हसौद तहसील के कैथा गांव में पदस्थ पटवारी रामशरण कश्यप को किसान से 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है.
दाढ़ी न कटवाने पर पति को छोड़ देवर के साथ भागी महिला, लिया तलाक, सफाई में दी ये दलील
जानकारी के अनुसार, पटवारी रामशरण कश्यप ने एक किसान की जमीन का रिकॉर्ड दुरुस्त करने के एवज में 20 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी. किसान ने इसकी शिकायत ACB से की, जिसके बाद टीम ने जाल बिछाकर कार्रवाई को अंजाम दिया.
ACB की टीम ने पटवारी को रिश्वत की रकम लेते हुए मौके पर ही पकड़ लिया और उससे रिश्वत की पूरी राशि भी बरामद कर ली गई है. फिलहाल आरोपी पटवारी से पूछताछ की जा रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है. इस कार्रवाई से जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ ACB की सक्रियता फिर से चर्चा में आ गई है.