Automobile

Brezza और Creta का भूत उतारने वाली मिनी SUV Maurti Fronx पर मिल रही है 1 लाख से ज्यादा की छूट

Brezza और Creta का भूत उतारने वाली मिनी SUV Maurti Fronx पर मिल रही है 1 लाख से ज्यादा की छूट

Brezza और Creta का भूत उतारने वाली मिनी SUV Maurti Fronx पर मिल रही है 1 लाख से ज्यादा की छूट, मारुति की मोस्ट पॉपुलर और माइक्रो SUV Fronx अब कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट यानी CSD में भी उपलब्ध हो गई है। इस कार को अब देश की सेवा करने वाले जवान भी खरीद पाएंगे। इतना ही नहीं, इन सभी के लिए इसकी कीमतें 1.12 लाख रुपए से भी ज्यादा कम रहेंगी। जवानों को इस कार की कीमत पर GST नहीं देनी होगीं। Fronx लॉन्चिंग के बाद से ही पॉपुलर SUV की लिस्ट में शामिल है। अक्टूबर में इसकी 11,357 यूनिट बिकी थीं। ये टॉप-10 SUVs की लिस्ट में 8वीं पोजीशन पर रही।



Brezza और Creta का भूत उतारने वाली मिनी SUV Maurti Fronx पर मिल रही है 1 लाख से ज्यादा की छूट

यह भी पढ़े :  Mahindra Bolero New MPV: एक बार फिर ऑटो सेक्टर पर कहर बन के आ रही है बोलेरो अपने नए अवतार में 

Maruti Fronx will be available GST free only in this showroom

CDS में Fronx के कुल 5 वैरिएंट मिलेंगे। इसमें नॉर्मल और टर्बो पेट्रोल दोनों मॉडल शामिल हैं। इन्हें मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में खरीद पाएंगे। CNG वैरिएंट यहां नहीं मिलेगा। आम लोगों के लिए Fronx के सिग्मा वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 746,500 रुपए है। जबकि CSD में इसकी कीमत 660,181 रुपए से शुरू होगी। यानी ये वैरिएंट 86,319 रुपए सस्ता मिलेगा। चलिए सबसे पहले आपको पूरी प्राइस लिस्ट दिखाते हैं।

Engine details of Maruti Fronx मारुति Fronx का इंजन विवरण

Fronx में 1.0-लीटर टर्बो बूस्टरजेट इंजन मिलता है। ये 5.3- सेकेंड में 0 से 60km/h की स्पीड पकड़ लेता है। इसके अलावा इसमें एडवांस्ड 1.2-लीटर K-सीरीज, डुअल जेट, डुअल VVT इंजन मिलता है। ये इंजन स्मार्ट हाइब्रिट टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इन इंजन को 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पैडल शिफ्टर से जोड़ा गया है। इसमें ऑटो गियर शिफ्ट का ऑप्शन भी मिलता है। इसका माइलेज 22.89km/l तक मिल सकता है।

Brezza और Creta का भूत उतारने वाली मिनी SUV Maurti Fronx पर मिल रही है 1 लाख से ज्यादा की छूट

यह भी पढ़े : Secondhand Bajaj Platina घर ले जाये 16 हजार रूपये में, देगी Bullet और Apache से दुगना माइलेज

Features of Maruti Fronx मारुति Fronx की विशेषताएं

Fronx के फीचर्स के बात की जाए तो इसमें 360 डिग्री कैमरा, हेड-अप डिस्प्ले, कूज कंट्रोल, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, 16-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील, डुअल-टोन एक्सटीरियर कलर, वापरलेस चार्जर, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में कलर्ड MID, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर की सीट, रियर AC वेट्स, फास्ट USB चार्जिंग पॉइंट, कनेक्टेड कार फीचर्स, रियर व्यू कैमरा और 9-इंच का टचस्क्रीन जैसे फीचर्स मिलेंगे। ये एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले को सपोर्ट करेगा।

Brezza और Creta का भूत उतारने वाली मिनी SUV Maurti Fronx पर मिल रही है 1 लाख से ज्यादा की छूट

यह भी पढ़े :अब 1 लाख रूपये में आप का भी अपनी फैमिली कार लेने का सपना होगा पूरा, आप भी Maruti WagonR घर लाये अभी

Safety features of Maruti Fronx मारुति Fronx की सुरक्षा विशेषताएं

सेफ्टी के लिए इस कार में डुअल एयरबैग के साथ साइड एंड कर्टेन एयरबैक, रियर व्यू कैमरा, हिल होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रोनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, रिवर्स पार्किंग सेंसर, 3-पॉइंट ELR सीट बेल्ट, रियर डिफॉगर, एंटी थेप्ट सिक्योरिटी सिस्टम, ISOFIX चाइल्ड सीट जैसे फीचर्स मलिते हैं। Fronx का अभी कैश टेस्ट नहीं किया गया है। मारुति Fronx की लंबाई 3995mm, चौड़ाई 1765mm और ऊंचाई 1550mm है। इसका व्हीलबेस 2520mm है। इसमें 308 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *