
BREAKING/कटघोरा – बिलासपुर हाइवे पर सड़क हादसे में बाइक सवार ४ लोगों की मौत… पाली थाना क्षेत्र की घटना,आक्रोशित लोगो ने किया चक्काजाम….
कोरबा – जिले के पाली थाना अंतर्गत चैतमा में सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है। घटना बीते सोमवार की रात लगभग 10:00 बजे की बताई जा रही है जहाँ नेशनल हाईवे के निर्माणाधीन सड़क को लेकर दिलीप बिल्डकॉन कंपनी की गाड़ी निर्माण संबंधित कार्य में लगी हुई थी इसी दौरान बाइक सवार लोगों को वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया । घटना इतनी जबरदस्त थी बाइक सवार 3 युवकों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। वाहन का नंबर CG 12 BD 0170 बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही चैतमा पुलिस सहायता केंद्र के प्रभारी सहित पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। अग्रिम कार्रवाई में जुट गई। वाहन की चपेट में आने से तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई वहीं एक युवक को अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई। मृतकों में चारो युवक नाबालिग बताये जा रहे हैं। चारों युवक चैतमा गांव कुम्हार मोहल्ले के रहने वाले थे एक ही मोहल्ले से 4 बच्चों की मौत को लेकर पूरे गांव में मातम पसर गया है । जानकारी के अनुसार चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए चिकित्सालय भेज दिया गया है वही घटना को लेकर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोशित हैं और मुआवजे को लेकर चक्का जाम की भी खबर है। घटना स्थल पर पुलिस बल तैनात है जो स्थानीय लोगो को समझाइस दे रही है ताकि आवागमन को लेकर अवरोध उत्पन्न की स्थिति ना हो।