BREAKING/कोरबा/डेम में नहाने गया 11 वर्षीय बच्चा बहा,दूसरे दिन भी नहीं चला पता…. केंद्रीय विद्यालय कुसमुंडा का छात्र…
कोरबा – जिले के बांकी मोंगरा थाना क्षेत्र में बीते १७ सितंबर विश्वकर्मा पूजा के दिन अपने दोस्तो के साथ छटाईनार मे बने स्टॉप डेम में नहाने गया ११ वर्षीय बालक गौरव नहाते पानी में बहकर लापता हो गया। जिसकी खबर फैलते ही परिजन मौके पर पहुंचे देर शाम तक काफी खोजबीन के बाद भी बच्चे का पता नही चल सका।अंधेरा होने की वजह से खोजबीन बंद कर दिया गया था, आज सोमवार की सुबह फिर बच्चे की खोजबीन की जा रही है। बच्चे के बारे में बताया जा रहा है की बच्चा गौरव कौशिक पिता स्व प्रेम कुमार कौशिक निवासी नराईबोध है, पिता के देहांत के बाद उसके नाना बुद्धू लाल कौशिक जो की बलगी एसईसीएल में कार्यरत है और बलगी कॉलोनी में E/10 में निवासरत है,अपने नाती गौरव और बेटी को अपने पास ले आए,गौरव केंद्रीय विद्यालय कुसमुंडा में ७ वीं कक्षा का छात्र है। बताया जा रहा है की कल विश्वकर्मा की पूजा पर स्कूलों की छुट्टी थी, गौरव अपने दोस्तों के साथ बलगी से चटाईनार स्टॉपडेम नहाने आया हुआ था,नहाने के दौरान वह बह गया। कोरबा रेस्क्यू टीम को भी सूचना दी गई बच्चे की खोजबीन की जा रही है। परिजनों ने बच्चे के लापता होने की सूचना बांकी पुलिस को दी है।