BREAKING/KORBA/ पैरा पूटू समझ कर खा लिया जहरीला पूटू, एक ही परिवार के 6 लोगों की तबियत बिगड़ी

दो बच्चे गंभीर अवस्था भिलाई बाजार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दाखिल, आरएमओ डॉक्टर पुरुषोत्तम तिवारी के सूझ बूझ से सभी खतरे से बाहर, बीएमओ पहुंचे स्वास्थ्य केंद्र भिलाई बाजार

कोरबा (भिलाई बाज़ार) – जिले के कटघोरा विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत पखनापारा (गंगदेई) निवासी महेश दास पानिका अपने परिवार के साथ निवासरत है, महेश राम का 12 वर्षीय पुत्र आदर्श बुधवार की सुबह 7 बजे अपने बाड़ी के पैरे के पास पुटु निकला हुआ था जिसे आदर्श पैरा पुटू समझ निकाल कर घर ले लाया और उसे पका कर पूरे परिवार सहित खाए और महेश दास अपने काम पर चला गया, आदर्श अपने स्कूल चला गया, स्कूल में आदर्श को उल्टी दस्त होने लगा देखते ही देखते पूरा परिवार को उल्टी दस्त होना शुरू हो गया, जिसे आनन फानन में भिलाई बाजार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले आए जिसमें महेश दास पनिका 33 वर्ष, पत्नी सरोजनी बाई 32 वर्ष, मां मानकुंवर 55 वर्ष, भाई जितेंद्र 24 वर्ष, ऋतु 14 वर्ष, पुत्र आदर्श 12 वर्ष, आरव्या 7 वर्ष भिलाई बाजार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराए, फूड पायजिंग की जानकारी होने पर आरएमओ पुरुषोत्तम तिवारी ने उपचार शुरू किए जिसमें दोनों बच्चो की हालत जायदा गंभीर थी दोनों बच्चों को बेहोशी की हालत में स्वास्थ्य केंद्र लाए आरएमओ डॉक्टर पुरुषोत्तम तिवारी के सूज बुझ से दोनों बच्चों सहित पूरा परिवार अभी खतरे से बाहर है, उन स भी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कर उपचार जारी है। फूड पायजिंग की जानकारी होने पर बीएमओ डॉक्टर रूद्रपाल सिंह कंवर भिलाई बाजार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच सभी का हालचाल जान डॉक्टर तिवारी को बेहतर से बेहतर चिकित्सा सेवा प्रदान करने की बात कही, वहीं आरएमओ डाक्टर पुरुषोत्तम तिवारी ले लोगों को संदेश दिए की अभी बरसात के दिनों में किसी को जंगली पुटू का सेवन नही करना चाहिए, जंगली पुटू खाने से फूड पाइजिंग का खतरा बना रहता है जिससे जान को खतरा बना रहता है, आज भी पखनापारा के 7 लोग जहरीली पुटू खाने से बीमार हो गए दो को हालत जायदा खराब थी, सभी अभी खतरे से बाहर हैं, तात्कालिक सेवा में आरएमओ पुरुषोत्तम तिवारी, चंद्रकला लंझारे आरएचओ, सरोजनी स्टॉप नर्स, अजय पैकरा फार्मासिस्ट का योगदान रहा, तत्काल उपचार मिल जाने से सभी की जान बचाई जा सकी। पूरे मामले पर आरएमओ डाक्टर पुरुषोत्तम तिवारी ने बताया की पखनापारा गंगदेई के एक ही परिवार के 7 लोग जहरीली पुटू का सेवन किए जिन्हे उल्टी दस्त होने से सुबह लगभग 10 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई बाजार लेकर आए जिसमें दोनों बच्चे बेहोशी की हालत में थे उनकी हालत को देखते हुए हम अपने स्टाप सहित उपचार शुरू किए अभी दोनों बच्चों को होश आ गया है और वे सभी खतरे से बाहर हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *