BREAKING/छत्तीसगढ़/जहरीली शराब पीने से दो भाइयों की मौत…

छत्तीसगढ़प्रदेश के चांपा जांजगीर जिले अंतर्गत अकलतरा के ग्राम परसाही(बाना) में ज़हरीली शराब पीने से दो भाइयों की मौत की खबर आ रही हैं,वही बताया जा रहा है की एक और व्यक्ति गंभीर अवस्था में बिलासपुर सिम्स रीफर किया गया है। मृतकों में संजय सांडे, उम्र- 41 साकिन- परसाही (बाना) वार्ड- 15 सतनामी पारा,संत कुमार सांडेय (बड़ा भाई), उम्र- 43 वर्ष, साकिन- परसाही (बाना) है वहीं घायल जितेन्द्र सोनकर चचेरा भाई, उम्र- 38 वर्ष बताया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *