
कोरबा – बीते मंगलवार की दरमियानी रात लगभग ३:३० बजे कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत इमली छापर स्थित मुस्कान फ्यूल्स से पेट्रोल और डीजल भरवा कर फरार हुए ३ कार सवार में से एक युवक को कार सहित गिरफ्तार कर लिया गया है, घटना की शिकायत के महज चंद घंटों में कुसमुंडा पुलिस ने यह सफलता प्राप्त की है। देंखे वारदात की पूरी वीडियो…
मिली जानकारी के अनुसार बीते बुधवार की सुबह लगभग 11:00 बजे इमलीछापर स्थित मुस्कान फीयूल्स का सुपरवाइजर रोहित पटेल अपने कर्मचारियों के साथ कुसमुंडा थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराता है कि उसके पेट्रोल पंप से नीले कलर की टाटा टीगोर कार में सवार होकर 3 लोग आए और जरकिन एवं कार में तेल डलवा कर मौके से फरार हो गए घटना की पूरी वारदात पंप में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है,घटना को अंजाम देने वाले युवकों की फोटो और वीडियो व्हाट्सएप एवं पेन ड्राइव के माध्यम से पुलिस को सौंपी गई। चूंकि कुसमुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत यह अपने तरह का पहला मामला था जिसे लेकर कुसुमुंडा थाना प्रभारी कृष्ण कुमार वर्मा बेहद गंभीर नजर आए उन्होंने पुलिस बल के साथ मुखबिर तंत्र को भी आरोपियों की पातासाजी में लगा दिया, शिकायत के महज चंद घंटे बाद कुसमुंडा पुलिस को सूचना मिली कि घटना में प्रयुक्त कार कोरबा में दिखाई दी गई है कुसमुंडा थाना प्रभारी ने कुसमुंडा से अपने स्टाफ प्रधान आरक्षक राज नारायण सिंह आरक्षक पुष्पेंद्र साहू, आरक्षक संजय सिंह को कोरबा के लिए रवाना किया और कार सवार एक युवक को कार सहित कोरबा से गिरफ्तार करके कुसमुंडा लाया गया। पकड़ में आए आरोपी का नाम अभिषेक यादव पिता बोधन यादव उम्र २३ वर्ष निवासी वर्तमान में राम सागर पारा कोरबा में नानी के घर रहना और मूलतः शक्ति जिला अंतर्गत बाराद्वार थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित ग्राम रेडा निवास स्थान बताया गया है, आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। आरोपी के विरुद्ध 420, 379, 34 इत्यादि धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया है। पकड़ में आरोपी को देर शाम न्यायालय में पेश करते हुए जिला के कर दिया गया है।वहीं घटना को अंजाम देने वाले दो अन्य युवकों की खोजबीन पुलिस द्वारा की जा रही है। फरार दोनों युवक जांजगीर जिले के रहने वाले हैं। शातिर आरोपियों द्वारा वारदात को अंजाम देते समय कार के सामने से कार का नंबर प्लेट हटा दिया गया था और घटना के बाद कार का नंबर प्लेट लगाकर कोरवा में घूम रहे थे उन्हें लगा कि नंबर प्लेट लगाने के बाद उनकी पहचान नहीं हो पाएगी परंतु “चोर चोरी से जाए हेरा फेरी से ना जाए” कहावत को ध्यान रखते हुए कुसमुंडा पुलिस ने आरोपी को पकड़ने में बड़ी सफलता प्राप्त की है। इस कार्रवाई में मुख्य रूप से कुसमुंडा थाना प्रभारी कृष्ण कुमार वर्मा के साथ सहायक उपनिरीक्षक चंद्रशेखर वैष्णव, प्रधान आरक्षक राज नारायण सिंह, योगेंद्र आदिले, चंद्रशेखर विंध्यराज, आरक्षक पुष्पेंद्र साहू, संजय सिंह, विशाल वर्मा,रामधन पटेल की अहम भूमिका रही है।