BREAKING/सड़क हादसे में SECL कर्मी की दर्दनाक मौत, ट्रक के पहियों में फंसा शव….

बड़ी खबर / कोरबा जिले के कुसमुंडा क्षेत्र से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है।कोरबा कुसुमुंडा मार्ग पर अभी बुधवार रात के लगभग 10:45 बजे खमरिया वैशाली नगर पुराने पेट्रोल के पंप के पास एक ट्रक की चपेट में दो बाइक सवार युवक आ गए, बताया जा रहा है की ट्रक बेहद तेज रफ्तार में थी। मृतकों में एक युवक का नाम जगत रोशन मिंज विकास नगर मदरसा लाइन निवासी बताया जा रहा है। मृतक एसईसीएल कुसमुंडा परियोजना में पदस्थ था, हादसा इतना भयावा था कि शव ट्रक के पहियों पर फंस गए थे, कुमसुंडा थाना प्रभारी कृष्ण कुमार वर्मा घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और शव को विकासनगर मरचुरी पहुंचाया। रात अधिक हो जाने की वजह से शव का पंचनामा एवं पोस्टमार्टम कल सुबह होगा। घटनास्थल पर अत्यधिक धूल होने की वजह से यह हादसा होना बताया जा रहा है।बरसात में बारिश का पानी सूखने के बाद सड़क पर बिखरे हुए मिट्टी डस्ट की वजह से लोगों का आवागमन भारी मुश्किल हो गया है।वही कुसमुंडा क्षेत्र में आए दिन भारी वाहनों की वजह से लगने वाला जाम भी बेहद ही कष्टदायक है। शिव मंदिर चौक से सर्वमंगला चौक तक फोरलेन का काम लगभग 70 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है, ऐसे में वाहन चालकों की रफ्तार तेज रहती है दो पहिया वाहन चालकों को चाहिए कि इस मार्ग पर चलने के लिए हेलमेट का आवश्यक रूप से प्रयोग जरूर करें साथ ही अत्यधिक रफ्तार में वाहन चलाने वालों पर भी कार्यवाही की जावे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *