BREAKING/सड़क किनारे दफन नर कंकाल ढूंढने पंहुची कोरबा पुलिस, किसका है ये नर कंकाल….? हत्या या कुछ और…?   होगा बड़ा खुलासा….?

कोरबाआज मं ग ल वा र की सुबह जिले के दर्री मुख्य मार्ग पर नहर किनारे नर कंकाल होने की सूचना पर पुलिस द्वारा यहां जे सी बी मशीन द्वारा खुदाई कर खोजबीन की जा रही थी, इस खबर से पूरे ईलाके में सनसनी फैली गई । नर कंकाल बीते कई वर्षो से लापता युवती की होने की आशंका जताई जा रही है। मौके पर दर्री सीएसपी राॅबिंसन गुड़िया, कुसमुंडा थाना प्रभारी के.के.वर्मा, मानिकपुर चौकी एएसआई एसके जायसवाल सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद है। नरकंकाल मिलने की सूचना से मौके पर लोगों की भीड़ भी जुटी हुई है। हालाकि इस मार्ग को हाल में ही टू लेन से फोर लेन बनाया गया है,जिस वजह से आसपास काफी खुदाई भी की गई थी,मिट्टी भी डंप किए गए थे, इस वजह से नरकंकाल को ढूंढने में पुलिस को काफी जद्दोजहद करनी पड़ रही है। इस पूरे मामले पर पुलिस द्वारा सघनता से जांच की जा रही है,सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मामला बेहद संवेदनशील है, इसमें कई लोगो से पूछताछ भी चल रही है बताया जा रहा है की इस मामले में पुलिस बड़ा खुलासा कर सकती हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *