Chhattisgarh

Breaking : मुंगेली जिले में ACB की बड़ी कार्यवाही , 54 हजार की घुस लेते स्वास्थ्य विभाग का बाबू गिरफ्तार..

मुंगेली आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो द्वारा लगातार छेड़े जा रहे व्यापक अभियान के तारतम्य में आज दिनांक 8.7.25 को एसीबी इकाई बिलासपुर को मुंगेली जिले के बीएमओ कार्यालय मुंगेली के अकाउंटेंट को 54000रुपए रिश्वत लेते हुए पकड़ने में सफलता हासिल हुई।घटना का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 5.7.25 को ग्राम फंदवानी जिला मुंगेली निवासी ललित सोनवानी द्वारा एसीबी इकाई बिलासपुर में इस आशय की शिकायत की गई थी कि वह स्वास्थ्य पर्यवेक्षक के पद से दिनांक 30.6.25 को बीएमओ कार्यालय मुंगेली से सेवानिवृत्ति हुआ है। वह ग्रेच्युटी एवं अन्य राशि निकलवाने के लिए बीएमओ कार्यालय मुंगेली के अकाउंटेंट बृजेश सोनवानी से मिलने गया तो उसके द्वारा ग्रेच्युटी राशि निकलवाने के लिए उससे 61000 रूपये की मांग की जा रही है किंतु वह बृजेश सोनवानी को रिश्वत नहीं देना चाहता बल्कि उसे पकड़वाना चाहता है। शिकायत का सत्यापन कराए जाने पर शिकायत सही पाई गई और सत्यापन के दौरान आरोपी बृजेश द्वारा प्रार्थी से 7000 रुपए ले लिया गया।सत्यापन पर शिकायत सही पाए जाने पर ट्रैप की योजना तैयार की गई । आज दिनांक 8.7.25 को प्रार्थी को शेष रिश्वत रकम 54000 रुपए देने हेतु आरोपी के पास भेजा गया जो आरोपी द्वारा रिश्वती रकम तखतपुर के रियांश होटल के पास एक ढाबे में लेते ही उसे एसीबी की टीम द्वारा रंगे हाथों पकड़ लिया गया जिससे आसपास हड़कंप मच गया।पकड़े गए आरोपी से रिश्वत की रकम जप्त कर एसीबी के द्वारा उसके विरुद्ध धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के तहत कार्यवाही की जा रही है तथा कार्यवाही उपरांत आरोपी को न्यायालय में पेश करने की कार्यवाही की जायेगी।। गौरतलब है कि एसीबी के द्वारा भ्रष्ट अधिकारियों /कर्मचारियों की लगातार कार्यवाही की जा रही है । मुंगेली जिले में 7 माह के भीतर एसीबी की यह 6 वीं कार्यवाही है। इसके पूर्व प्राचार्य मालिक राम मेहर और बाबू हनी शर्मा ,राजस्व विभाग के राजस्व निरीक्षक नरेश साहू ,पटवारी सुशील जायसवाल और उसके सहायक तथा,पुलिस विभाग के सहायक उप निरीक्षक राजा राम साहू ,पटवारी उत्तम कुर्रे और सीएसपीडीसीएल के सब इंजीनियर कृष्ण कुमार गुप्ता और उसके सहायक के विरुद्ध एसीबी ने ट्रैप की कार्यवाही की थी।एसीबी सूत्रों ने स्पष्ट संकेत दिया है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ यह कार्यवाही अनवरत जारी रहेगी।।

 

 

 

Suyash Pandey Bureau Mungeli

Political Correspondent Suyash Pandey is a political correspondent at INN24 News, reporting on elections, legislative developments, and political trends at the state and national levels. He is committed to balanced reporting and verified information. Areas of Expertise • Electoral politics • Government policies • Political analysis • Local News Editorial Responsibility He ensures accuracy, fairness, and transparency in all and follows ethical journalism practices. 📧 Contact: sudheshpandey999@gmail.com Profile Last Updated: 20 January 2026