BREAKING/दुखद हादसा/कोरबा/पानी निकासी के लिए बनाए गए नाले में गिरा ठेका कर्मचारी,दर्दनाक मौत…..

हादसे के बाद क्या कहा साथी ठेका कर्मियों ने देंखे वीडियो..

कोरबाजिले के कुसमुंडा खदान में आज सोमवार की देर शाम दुखद हादसा हो गया, इस हादसे में एक ठेका कर्मचारी की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार कुसमुंडा खदान में कोल डिस्पेच का काम करने वाली ठेका कंपनी की पीआईआरएल (PIRL) में कार्यरत सोनू यादव उम्र लगभग ३२ वर्ष निवासी सर्वमंगला नगर दूरपा “बरमपुर”  कंपनी में ट्रक ड्राइवर था। वह अपना ड्यूटी खत्म करके देर शाम कुसुमुंडा खदान से घर लौट रहा था इसी दौरान नये ई एंड एम ऑफिस के पास पानी निकासी के लिए बनाए गए नाले में वह बाइक सहित जा गिरा,(साथियों द्वारा दिए गए बयान के अनुसार) बताया जा रहा है कि वह नाले में ही काफी देर तक डूबा रहा। कुछ लोग वहां से गुजरे जिन्होंने उसे देखा, आनन-फानन में युवक को नाले से निकालकर विकास नगर स्थित अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरी जांच के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया गया। पूरे मामले को लेकर काफी गहमागहमी का माहौल है। इस दुखद घटना के बाद साथी कर्मचारियों में काफी आक्रोश है उनका कहना है कि घटना को कई घंटे बीत चुके हैं लेकिन ठेका कंपनी से कोई भी मृतक की सुध लेने नहीं आए हैं वही बताया जा रहा है कि मृतक सोनू यादव की अभी पिछले महीने ही शादी हुई थी। पूरे घर में मातम का माहौल है। वहीं अधिक रात हो जाने की वजह से पुलिस द्वारा पंचनामा की कार्यवाही नहीं की गई है।  कल सुबह पंचनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजा जाएगा। अभी मृतक का शव विकास नगर स्थित मरचूरी में रखा गया है। इधर विकास नगर अस्पताल में साथी कर्मचारियों का देर रात तक जमावड़ा लगा रहा। उनकी मांग है कि ठेका कर्मचारी को उचित मुआवजा प्रबंधन एवं ठेका कंपनी के द्वारा दिया जाए अन्यथा कल बड़ा आंदोलन कुसमुंडा खदान में किया जाएगा। खबर लिखे जाने तक SECL एवम ठेका कंपनी के कोई भी अधिकारी अस्पताल नही पहुंचे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *