
कोरबा – जिले के रिहायशी इलाके में सेक्स रैकेट का भांडाफोड़, संदिग्ध अवस्था में पकड़े गए युवतियों संग ग्राहक
कोरबा – जिले के हृदय स्थल घंटाघर से लगे हुए एमपी नगर कॉलोनी के 3 मंजिले मकान में सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है। पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के अचानक कॉलोनी में पहुंचने पर कालोनी में हड़कंप मच गया। 3 मंजिला बिल्डिंग से आधा दर्जन युवती और युवकों को संदिग्ध अवस्था में पकड़े जाने की सूचना है। कार्यवाही के दौरान सीएसपी कोरबा मौके पर मौजूद थे। सीएसपी कोरबा के नेतृत्व में यह पूरी कार्रवाई की गई है। हालांकि पुलिस ने अभी तक इस मामले का अधिकृत खुलासा नहीं किया है। जल्द ही मामले की विस्तृत जानकारी देने के बात अधिकारी कह रहे हैं। बने रहें आगे अपडेट के लिए…