
BREAKING/कोरबा में अकलतरा जैसी वारदात, वृद्धा और नाबालिक को बंधक बनाकर लाखों रुपए की डकैती…. आरोपी जल्द होंगे पुलिस की गिरफ्त में
कोरबा – शहर के एमपी नगर क्षेत्र में देर शाम घर पर घुस कर लाखो रुपए की लूट की खबर से हड़कंप मच गया। रिहायसी इलाके में हुई इस वारदात के बाद सभी सकते में हैं। आपको बता दें ठीक इसी तरह की वारदात बीते १७ और १८ जून की दरमियानी रात पड़ोसी जिले चांपा जांजगीर के अकलतरा शहर में हुई थी। बात करें आज हुए ताजा घटनाक्रम की तो मिली जानकारी के मुताबिक महाराणा प्रताप नगर निवासी राजकुमार निर्मलकर परिवार के साथ ग्राम नरियारा अकलतरा दशगत्र कार्यक्रम में शामिल होने नरियरा अकलतरा गया हुआ था। राजकुमार की वृद्ध मां और उनकी नाबालिग बेटी घर में थे। शाम लगभग 8:00 बजे चार लोग उनके घर में घुसकर बुजुर्ग महिला और नाबालिक को चाकू दिखाकर घर में रखे रुपए लूटकर लेकर फरार हो गए । घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन पुलिस के अलावा अन्य क्षेत्रों की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस सघनता से आरोपियों की पातासाजी में जुट गई है। वर्तमान में जिस तरह से कोरबा पुलिस एक- एक कर हर अपराधिक मामले सुलझा रही है, इस मामले में भी अपराधी जल्द ही आरोपियों को पकड़ के रहेगी।