Chhattisgarh

BREAKING/कोरबा/चोर गिरोह फिर हुआ सक्रिय रातों-रात बिजली के 9 पोल काट कर हुए रफूचक्कर, कई क्षेत्रों की बिजली हुई गुल….

कोरबा – जिले के दर्री जमनीपाली क्षेत्र अंतर्गत बलगी डगनिया खार में बीती रात चोरों ने चलित बिजली के ९ खंबे काट लिए जिससे कई क्षेत्रों में विद्युत व्यवस्था अभी तक ठप्प हो गई है।मिली जानकारी के अनुसार बलगी डंगनिया खार के पास आज शनिवार की तड़के सुबह अज्ञात चोरों ने कुछ ही घंटे में चालू बिजली के लगभग 9 पोल काट डाले और विद्युत तार सहित खम्बो को लेकर रफूचक्कर हो गए। घटना सुबह तकरीबन तीन बजे की बताई जा रही है जिसके बाद से अभी तक बलगी, भैरोताल, सुराकछार,प्रेम नगर, इमली छापर,खमरिया सहित कई क्षेत्र अंधेरे में डूब गए हैं। इधर विद्युत कर्मचारियों ने इसकी शिकायत संबंधित थाना क्षेत्र में की है वही फिर से नए खंबे लगाने का काम भी शुरू कर दिया है। आपको बता दे जिले में ऐसी कई घटनाएं घटित हो चुकी है जिसमें ये चोर गिरोह चालू लाइन से बिजली के तारों और खाबो को काट कर ले जाते हैं निश्चित रूप से यह घटना बहुत बड़ी है। आम जनों से सरोकार रखने वाली विद्युत व्यवस्था को बिगड़ने का काम चोरों ने किया है, ऐसे चोरों पर केवल चोरी की धारा के तहत ही नहीं बल्कि शासकीय कार्य में बाधा और हजारों आम जनों के दैनिक जीवन शैली को प्रभावित करने के तहत बड़ी धाराओं में अपराध दर्ज करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *