
BREAKING/कोरबा/पत्नी की हत्या कर फांसी के फंदे पर झूला पति,पुलिस पहुंची मौके पर….
कोरबा – जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत खपरा भट्ठा मोहल्ले में बीते मंगलवार की रात बेहद हो दर्दनाक वारदात की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है की यहां रहने वाले 52 वर्षीय सैयद सलीम ने अपनी 40 वर्षीय पत्नी आयशा बेगम को पहले धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया उसके बाद घर के आंगन में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पति पत्नी एक कमरे में सोए हुए थे वही उनके दो बच्चे दूसरे कमरे में सोए हुए थे। प्रथम दृष्टया पति पत्नी के के मध्य विवाद की स्थिति होने में यह घटना का होना माना जा रहा है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची हुई है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए फॉरेंसिक एक्सपर्ट और डाग स्क्वाड को बुलाया गया है जो घटना संबंधित हर पहलू में जांच कर रहें हैं। वहीं इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।