BREAKING/कोरबा/दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत,बाइक सवार को ट्रेलर ने लिया चपेट में… बांकी मोगरा क्षेत्र की घटना….
राजू सैनी की खबर
कोरबा – जिले के बांकीमोंगरा थाना अन्तर्गत शुक्लाखार में बड़ी घटना सामने आई है । आज शनिवार की देर शाम लगभग 6:30 बजे शुक्लाखार के आगे पेट्रोल पंप के पास ट्रेलर क्रमांक CG-15- AC 4088 के चालक में लापरवाही पूर्व वाहन चलाते हुए चलाते हुए सामने जा रहे बाईक सवार दो लोगों को ट्रेलर की चपेट में ले लिया। जिसमें बाइक सवार व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई वहीं दुसरे व्यक्ति घायल हो गया है जिसे कटघोरा अस्पताल ले जाया गया है । हादसा इतना भयावा था की मृतक का शरीर भारी भरकम पहियों के नीचे दबकर बुरी तरह से क्षत विक्षत हो गया । मौके से भागने की फिराक में घटनाकर्ता ट्रक चालक ने मृतक को लगभग 200 मीटर तक घसीटते हुए आगे ले गया जिसमें उसकी सांसें थम गई। वहीं ट्रेलर चालक ट्रेलर छोड़ मौके पर ही फरार हो गया । घटनास्थल में लोगों की भीड़ जमा हो गई एवं चक्काजाम की स्थिति निर्मित हो गई थी जिसे बांकीमोंगरा पुलिस ने आक्रोशित भीड़ को शांत कराते हुए चक्काजाम स्थिति को अपने काबू में लिया। मृतक के चैतमा कांजीपानी थाना चौकी चैतमा निवासी बताया जा रहा है । मृतक की पहचान अभी पूर्ण रूप से नही हो पाई है। आगे की खबर अपडेट हो रही है…