BREAKING/कोरबा/ कुसमुंडा पेट्रोल पंप से डिब्बे व टंकी में तेल डलवा कर फरार हुए कार सवार 3 लोग, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई पूरी वारदात… देंखे वीडियो….

कोरबा – जिले के कुसमुंडा क्षेत्र में बेखौफ घूम रहे ३ बदमाशो ने इमली छापर स्थित मुस्कान पेट्रोल पंप में डीजल और पेट्रोल डलवा कर फरार हो गए, पूरी वारदात पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

पहले देंखे वीडियो…..?????

 

मिली जानकारी के अनुसार बीते मंगलवार की देर रात लगभग 3:30 बजे ३ लोग नीले रंग की टाटा टीगोर कार में सवार होकर इमली छापर स्थित मुस्कान फ्यूज पर पहुंचते हैं , कार से एक युवक बाहर निकलता है और पर टंकी के चारों ओर घूमता है, पंप के ऑफिस में सोए हुए कर्मचारियों को उठाता है,जिसके बाद कार में रखे एक बड़े से जरकिन में लगभग 63 लीटर डीजल डलवाने के बाद कार की टंकी को फुल करवाता है साथ ही एक अन्य 5 लीटर के खाली डिब्बे में 5 लीटर पेट्रोल भी डलवाता है,जिसका पेमेंट लगभग ९७०० रुपए होता है, पंप के कर्मचारी के द्वारा पेमेंट केस अथवा एटीएम या पेटीएम के माध्यम से करने के सवाल पर कार सवार व्यक्ति के द्वारा कहा जाता है कि वह पेटीएम के माध्यम से पेमेंट करेगा। पेट्रोल पंप कर्मचारी बिल निकालने के लिए टंकी की दिशा में अपना मुंह करता है इतने में कार सवार युवक कार को स्टार्ट कर मौके से फरार हो जाते हैं। इधर कर्मचारी कार के पीछे दौड़ कर कार चालकों को रोकने के लिए आवाज देता है परंतु पैसे नहीं देने की नियत से पहुंचे तीनों आरोपी मौके से फरार हो जाते हैं । आरोपियों की तस्वीर

इधर कर्मचारी पेट्रोल पंप संचालक को पूरे मामले की सूचना देता है अगले दिन पेट्रोल पंप सुपरवाइजर रोहित पटेल एवं कर्मचारी अमित द्वारा कुसमुंडा थाना पहुंचकर पूरे मामले की शिकायत करते हैं। घटना की पूरी वीडियो पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाती है । कुसमुंडा थाना प्रभारी कृष्ण कुमार वर्मा ने पेट्रोल पंप सुपरवायजर की लिखित शिकायत पर उचित कार्रवाई का आश्वासन देते हैं, साथ ही अपने उच्च अधिकारियों को घटना से अवगत कराते हुए आरोपियों की तस्वीर और वीडियो भी प्रेषित करते है,और उनके द्वारा जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात भी कही जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *