
BREAKING/एसईसीएल कर्मी की धारदार हटियार से हत्या,जांच में जुटी दीपका पुलिस..
दीपका से राजेश साहू की खबर
कोरबा – जिले के दीपका थाना क्षेत्र से बड़ी वारदात की खबर निकल कर सामने आ रही है। डोजर वेस्ट में कार्यरत जगजीवन ratre जोकि दीपका क्षेत्र अंतर्गत ऊर्जानगर M/7 में निवासरत था, बीते मंगलवार की रात्रि लगभग 2:00 बजे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी गई है घटना की सूचना मिलने पर दीपका पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है वहीं इस खबर से पूरे दीपका क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।