BREAKING/कोरबा/सोए हुए ढाई साल के बच्चे के मुंह में घुसी छिपकली,मौत…

BREAKING/कोरबा/बच्चे के मुंह में घुसी छिपकली,मौत.. link पर जाकर देंखे वीडियो….

कोरबा जिले के बाकीमोगरा थाना क्षेत्र से बहुत ही हृदय विदारक घटना निकलकर सामने आ रही है। बाकी मोंगरा थाना अंतर्गत सुमेधा नागिन भांठा मोहल्ले में राजकुमार सांडे परिवार सहित निवास करता है, बताया जा रहा है की राजकुमार का ढाई वर्षीय पुत्र जगदीश आज सुबह तकरीबन ८:३०  बजे बिस्तर में सोया हुआ था । अचानक बच्चे के  मां को नजर अपने बच्चे पर पड़ी तो वह यह दृश्य देखकर हतप्रभ रह गई। बताया जा रहा है की बच्चे की मां किसी काम से पास की दुकान गई थी। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पंहुची। मर्ग कायम कर विवेचना की जा रही है। प्रथम दृष्टया छिपकली के बच्चा मुंह में आने से एवम् काटने से बच्चे की मृत्यु होना प्रतीत हो रहा हैं। बच्चा दो भाई बहनों में सबसे छोटा था।इस हृदय विदारक घटना से पूरा मोहल्ला शोक में डूबा मामले की सूचना पर थाना बाकी मोंगरा के प्रधान आरक्षक योगेश रात्रे व महिला प्रधान आरक्षक पहुंचकर पंचनामा कार्रवाई कर रहे है। बच्चे की मौत की असल वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के उपरांत ही पता चल पाएगा। बांकी मोंगरा से राजू सैनी की रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *