
BREAKING/कोरबा/सड़क किनारे मिला व्यक्ति शव,हत्या की आशंका, डॉग स्क्वायड मौके पर..
कोरबा – जिले में लगातार हत्या के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है, आज एक ओर जहां रजगामार थाना क्षेत्र में हुए अंधे हत्याकांड का खुलासा पुलिस द्वारा किया गया ही था की जिले के पसान थाना अंतर्गत कोरबी चौकी क्षेत्र से एक और हत्या की खबर निकल कर सामने आ रही है।
मिली जानकारी के अनुसार नवापारा पंडरीपानी निवासी रूप सिंह कुर्रे ४५ वर्षीय का शव गांव के ही रोड किनारे देखा गया। जिसकी सूचना कोरबी पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची, मृतक के चेहरे और सीने में चोट के गहरे निशान थे हत्या के अंदेशा पर डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया गया। फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले में जांच शुरू कर दी है ।