
BREAKING/कोरबा/शहर स्थित मीरा रिसोर्ट एंड होटल में लगी भीषण आग….
कोरबा – जिले के कोरबा शहर डी डी एम रोड स्थित मीरा रिसोर्ट एंड होटल में बीते सोमवार की रात भीषण आग लग गई,आग लगने के कारणों को लेकर स्पष्ट जानकारी सामने नही आई हैं,वहीं सूत्र बताते है की मीरा रिसोर्ट परिसर में फटाके जलाने के दौरान यह आगजनी की घटना हुई है। आगजनी की सूचना मिलने पर दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया,हालांकि आग बड़ी तेजी से फैली,आग की लपटे रिसोर्ट में होने वाले नुकसान की कहानी बयां कर रही थी। वहीं दूसरी तरफ जिला कलेक्टर के आदेशानुसार दीपावली पर्व पर फटाके जलाने के निर्धारित समय के आदेश की भी धज्जियां उड़ी,देर रात तक शहर व उपक्षेत्रीय नगरों में फटाकों का शोर गूंजता रहा।देखें आगजनी की वीडियो…..